अनजान नंबरों से कॉल कर राकेश टिकैत को दी जा रहीं धमकियां, किसान नेता ने दर्ज कराई FIR

मुजफ्फरनगर: लंबे समय से किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार से लड़ाई लड़ने वाले किसान नेता राकेश टिकैत कृषि कानून के विरोध को लेकर बेबाक और बहादुरी से आंदोलन में डटे रहने के बाद एक बड़े किसान नेता के रूप में उभरे हैं, लेकिन आजकल राकेश टिकैत को एक अनजान कॉल का डर सताने लगा है। जिसे लेकर राकेश टिकैत बेहद खौफ ज्यादा नजर आ रहे हैं अनजानी कॉल की खौफ के कारण चौधरी राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर पुलिस में अनजान नंबर से कॉल पर धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के मुताबिक राकेश टिकैत बताते हैं कि दिल्ली आंदोलन के बाद लगातार उनको और उनके परिवार के सदस्यों को मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से धमकी भरे फोन आ रहे हैं. जिस पर उन्हें मारने की धमकी के साथ-साथ गाली गलौच और अभद्र व्यवहार भी किया जा रहा है। इस अनजान कॉल से मिल रही धमकी के कारण राकेश टिकैत और उनका पूरा परिवार बेहद खौफ में नजर आ रहा है।

राकेश टिकैत का कहना है कि उन्होंने कई मर्तबा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन आज तक पुलिस ने ना ही तो उस अनजान नंबर को ट्रेस किया है और ना ही फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। राकेश टिकैत का आरोप है कि कहीं ना कहीं फोन पर धमकी देने वाले बीजेपी के कार्यकर्ता है जो कृषि कानून आंदोलन के बाद से लगातार उन को धमकी दे रहे हैं और यही वजह है कि मुजफ्फरनगर पुलिस फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत को फोन कॉल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने मारने की धमकी का समाचार वायरल होते ही किसान नेता राकेश टिकैत के निवास पर उनका कुशलक्षेम जानने के लिए लोगों का तांता लग गया। किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने बताया कि उनको एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर गाली देने के बाद जान से मारने की धमकी दी है। किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने सिविल लाइन थाने में जाकर उक्त घटना की तहरीर दी है। चौधरी टिकैत की तहरीर के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्यवाई शुरू कर दी है।

किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल, रालोद नेता सुधीर भारतीय, मनोज बालियान, भाकियू जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा, पवन राठी सहित सैकड़ों लोग भाकियू नेता का कुशलक्षेम जानने के लिए उनके निवास पर पहुंचे।