नई दिल्लीः पश्चिमी यूपी के हापुड़ शहर स्थित आईएमआईटी कॉलेज में जमीयत उलेमा हापुड़ की मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग का मुख्य विषय जमीयत उलेमा ए हिन्द के दो मुख्य कार्यक्रम ‘दीनी तालीमी बोर्ड’ एवं ‘मिल्लत फण्ड’ का ज़िले के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के बीच परिचय कराना था।
मिल्लत फंड के सचिव मौलाना अहतशामुल हक़ ने प्रोजेक्टर के माध्यम से मिल्लत फंड के बारे में जानकारी दी और कार्य करने के तरीके बताए। मीटिंग में मुख्य अतिथि जमीयत उलेमा ए हिन्द के महासचिव मोलाना हकीमुद्दीन कासमी ने ‘मिल्लत फण्ड’ का परिचय कराया एवं उसके क्रियान्वयन के तरीके बताये। दीनी तालीमी बोर्ड के आयोजक ने प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को इस कार्यक्रम के बारे में परिचित कराया।
विशिष्ट अतिथि दीनी तालीमी बोर्ड यूपी के अध्यक्ष मुफ़्ती अफ्फान मंसूरपुरी ने दीनी तालीमी बोर्ड का परिचय कराया और कहा, “हमारा लक्ष्य हर गली, मोहल्ले में धार्मिक शिक्षा का एक ऐसा सेंटर स्थापित करना है, जिसका एक विशेष पाठ्यक्रम होगा, ऐसा पाठ्यक्रम जो छात्र को इस्लामिक मूल्यों पर चलने वाला बनाएगा, जहाँ पर छात्र सिर्फ एक घंटा शिक्षा प्राप्त करने आएंगे. जो अध्यापक इन सेंटर पर अपनी सेवाएँ देंगे उन्हें मनोविज्ञान की ट्रेनिंग दी जाएगी।
इस अवसर पर केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य क़ारी शौकत, जिला अध्यक्ष मोलाना फखरुद्दीन, जिला महासचिव मौलाना अलाउद्दीन, शहर अध्यक्ष मोलाना इफ्तिखार, शहर इमाम कारी आसिम, शहर उपाध्यक्ष मौलाना अहमद, नायब शहर काज़ी मुफ़्ती मोहसिन, मुफ्ती गुलाम नबी, मास्टर इसरार तोमर, मौलाना हुसैन ज़हीर, मौहम्मद शाहीन, अजमल मुस्तुफा तोमर आदि उपस्थित रहे।