उदयपुर की घटना निंदनीय, इसे अंजाम देने वाले धर्म के सबसे बड़े दुश्मन हैं: इम्पार

नई दिल्लीः उदयपुर में धर्म के नाम पर दो धार्मिक कट्टरपंथियों द्वारा किए गए अपराध के जघन्य कृत्य को देखना बेहद दर्दनाक और घृणित है। IMPAR धार्मिक कट्टरता के ऐसे कृत्यों की निंदा करता है और मांग करता है कि पुलिस को ऐसे चरमपंथियों और कट्टरपंथियों  के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जो सहानुभूति के पात्र नहीं हैं। सभ्य समाज में ऐसे अपराधियों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इम्पार के अध्यक्ष डॉ. एम.जे ख़ान ने कहा कि धर्म के नाम पर इस तरह के अमानवीय अपराध करने वाले इन धार्मिक चरमपंथियों को वास्तव में उस धर्म में कोई समझ या विश्वास नहीं है, जो सहिष्णुता और क्षमा सिखाता है। पैगंबर साहब का जीवन ही करुणा और क्षमा के उदाहरणों से भरा है। और धर्म के तथाकथित अनुयायी असहिष्णुता और उग्रवाद का बदसूरत चेहरा दिखाते हैं, और खुद धर्म के नाम पर ऐसे अपराध करते हैं या जिसे वे ईशनिंदा मानते हैं। वे वास्तव में धर्म के सबसे बड़े दुश्मन हैं और बहुसांस्कृतिक समाज में रहने के योग्य नहीं हैं।

डॉ. ख़ान ने कहा कि देश को धार्मिक कट्टरता और सभी प्रकार के अतिवाद के खिलाफ उठने का समय आ गया है। ऐसे धर्मांधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति होनी चाहिए, जो समाज को चैन से जीने नहीं देंगे। यह भारत और दुनिया भर के मुसलमानों के लिए भी मूल कारण को समझने और इस्लाम के कट्टर रूप के खिलाफ उठने का समय है, जिसे वैश्विक शक्तियों के इशारे पर बनाया और निर्यात किया गया है।

उन्होंने कहा कि चरमपंथी विचारधारा का पालन करने वाले अपने एक छोटे से वर्ग के लिए मुस्लिम समुदाय ने पर्याप्त कीमत चुकाई है। यह ऐसी शिक्षण सामग्री और ऐसे संस्थानों के कामकाज की समीक्षा करने का भी समय है, जो अतिवाद का प्रचार कर रहे हैं और इस तरह की मानसिकता पैदा कर रहे हैं, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।