सपा के पूर्व सांसद का तंज ‘पापा और डेडी में तब्दील हो चुके हैं, पर अब्बाजान का ख़ौफ़ ज्यों का त्यों है’

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रयुक्त किए गए ‘अब्बा जान’ शब्द पर राजनीति गरमाई हुई है। उनके बयान को ध्रुवीकरण की राजनीति करने वाले बयान बताकर भी सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई की गई है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के तेज़ तर्रार नेता और पूर्व सांसद जावेद अली ख़ान ने तंज करत हुए कहा कि “पापा और डेडी में तब्दील हो चुके हैं,पर अब्बाजान का ख़ौफ़ ज्यों का त्यों है।”

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

क्या कहा था योगी ने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कुशीनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों से पूछा था कि क्या उन्हें राशन मिल रहा है और 2017 से पहले ये राशन उन्हें कहां से मिल रहा था? मुख्यमंत्री ने कहा था कि, ”क्योंकि तब ‘अब्बा जान’ कहे जाने वाले लोग राशन को खा जाते थे। कुशीनगर का राशन नेपाल और बांग्लादेश जाता था. आज अगर कोई गरीबों के राशन को हथियाने की कोशिश करेगा, तो वो निश्चित रूप से जेल चला जाएगा।”

विज्ञापन पर भी निशाना

जावे अली ख़ान ने हाल ही में यूपी सरकार के विज्ञापन में प्रयुक्त बंगाल की फोटो पर भी तीखा हमला बोला है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि दरअसल बाबा जी जब चुनाव प्रचार करने जब कलकत्ता गये थे तो तो रेडीमेड फ़्लाइओवर साथ ले गये थे वहाँ ट्रैफ़िक बहुत रहता है न। लेकिन हार के बाद मुँह छिपा कर भागे तो यह वहीं छूट गया। और यह फ़ैक्टरी तो बाबाजी ने हमारे गाँव में लगवाई थी पर तालिबानियों से हारने के बाद अमरीका आर्थिक रूप से बर्बाद हो गया तो वहाँ रह रहे भारतीयों के सामने रोज़गार का संकट पैदा हो गया। लिहाज़ा फ़ैक्ट्री अमरीका शिफ़्ट करवा दी इस शर्त के साथ कि इसमें सिर्फ़ भारतीय मूल के लोग ही रोज़गार पा सकेंगे। कुछ राष्ट्रद्रोही बेवजह तिल का ताड़ बना रहे हैं।