उर्दू बचाओ आन्दोलन को लेकर मुस्लिम महासभा का राजस्थान में हल्ला बोल, सरकार ने लागू की धारा 144

जयपुरः राजस्थान के चुरू के पूर्व विधायक मरहूम भालू खान के बेटे शमशेर खान द्वारा जारी दांडी यात्रा को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। मुस्लिम महासभा द्वारा दांडी यात्रा को समर्थन के बाद राजस्थान के कई शहरों में ज्ञापन, पैदल यात्रा, धरना प्रदर्शन का क्रम जारी है। गौरतलब है कि मदरसा पैराटिचर के नियमितीकरण, स्टाफिंग पैटर्न, उर्दू शिक्षक भर्ती सहित कई मांगों को लेकर शमशेर खान चुरू द्वारा उर्दू बचाओ पैदल दांडी यात्रा की जा रही है। तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा मांगों पर अब तक कोई खाश संज्ञान नहीं लिया गया है। मुस्लिम महासभा के समर्थन के बाद आंदोलन राज्यव्यापी हो चुका है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुस्लिम महासभा राष्ट्रीय प्रमुख फरहीन युनुश शैख, राष्ट्रीय सहसचिव जफर खान फौजदार राजसमंद लगातार उनके साथ दांडी यात्रा में शामिल हो रहे है। बीते रोज़ जुमे के दिन राजस्थान के अलग अलग शहरों में मुस्लिम महासभा सहित आमजन ने हजारों की संख्या में पैदल यात्रा कर गहलोत सरकार को चेतावनी दी जिसके बाद कल शाम को ही राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई। हालांकि सरकार इसके पिछे कारण कोरोना के बढते कैस बता रही है।लेकिन राज्य में निकाय एवं पंचायती चुनाव भी है जिसके लिए नेताओं की भीड़भाड़ रैलियां बराबर हो रही है।

मुस्लिम महासभा राष्ट्रीय प्रमुख  फरहीन युनुश शेख ने मदरसा पैराटिचर एवं टीम शमशेर खान के साथ मिलकर उदयपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मुस्लिम महासभा राष्ट्रीय सहसचिव एवं राजसमंद जिलाध्यक्ष महोतरमा रेहाना खान पठान द्वारा राजसमंद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान रैली भी निकाली गई। मुस्लिम महासभा डूंगरपुर जिलाध्यक्ष एडवोकेट सादेकिन जमान, प्रदेश सचिव आबिद अली ने भी डूंगरपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मदरसा पैराटिचर भी साथ रहे।

मुस्लिम महासभा डिडवाना ब्लॉक अध्यक्ष जुनैद खान के नेतृत्व में रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया। मुस्लिम महासभा राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष ईमरान कायमखानी के नेतृत्व में लाडनूं उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।  मुस्लिम महासभा सुजानगढ टीम द्वारा चुरू जिलाध्यक्ष आमीर कायमखानी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।

मुस्लिम महासभा बाड़मेर की स्थानीय टीम द्वारा अन्य तंजीमों के साथ मिलकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। मुस्लिम महासभा के एनडी कादरी द्वारा बीकानेर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। मुस्लिम महासभा भीण्डर इकाई द्वारा अध्यक्ष सईद शैख के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। मुस्लिम महासभा तारानगर चुरू द्वारा युनुश पठान, रूस्तम खान के नेतृत्व में रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया। मुस्लिम महासभा टोडारायसिंह टोंक द्वारा मदरसा पैराटिचर के साथ मिलकर शहर में रैली निकालकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।