BJP की हार पर बोला यह फिल्म निर्देशक, ‘तुम तोड़ रहे हो देश को, तुम्हारी तोड़ने की साज़िश हार गयी,’

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरु हो गए हैं। 70 विधानसभा सीट वाली दिल्ली विधानसभा में बहुमत के लिये 36 सीटें चाहिए लेकिन आम आदमी पार्टी एक बार फिर प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है। वहीं केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा काफी पीछे रह गई है, तो 15 साल तक लगातार दिल्ली पर राज करने वाली कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पा रही है। साल 2015 में भी कांग्रेस ज़ीरो पर सिमट कर रह गई थी, और भाजपा को सिर्फ तीन सीटें ही मिल पाईं थीं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दिल्ली में भाजपा 21 साल बाद भी सत्ता में वापसी नहीं कर पाई, भाजपा की उम्मीदों पर फिरे पानी पर फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘तुम्हारी घटिया सोच हार गयी, तुम्हारी तोड़ने की साज़िश हार गयी, तुम हो देशद्रोही, तुम हो टुकड़े टुकड़े गैंग, तुम तोड़ रहे हो देश को, तुम हार रहे हो, सुन रहे हो ना? तुम हार रहे हो।‘

गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव में भाजपा नेताओं की तरफ जेएनयू और जामिया के छात्रों को टुकड़े टुकड़े गैंग कहकर संबोधित किया था, खुद अमित शाह ने कई रैलियों में बार बार कहा कि तय करना है कि आप देश के साथ हैं, या शाहीन बाग़ के साथ हैं, इतना ही नहीं एक रैली में तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि आठ फरवरी को ईवीएम का बटन इतनी ज़ोर से दबाईए कि बटन बाबरपुर में दबे और करंट शाहीन बाग़ में लगे।

इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा पूरी तरह इस कोशिश में लगी रही कि किसी तरह ध्रुवीकरण हो जाए, लेकिन दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी पर अपना भरोसा बरकरार रखा।