नई दिल्लीः तबलीगी जमात से जुड़े लोग जो पिछले 40 दिनों से दिल्ली के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरसे अपने-अपने घरों को जाने का इंतजार कर रहे थे, आख़िरकार वे जमीयत उलमा ए हिंद के प्रयासों से उनके घर पहुंचने का रास्ता बहाल हो गया है। इस संबंध में डीडीएमए के निर्देशों के बाद दिल्ली सरकार ने राज्य में रह रहे तबलीगी जमात के सदस्यों को डिस्चार्ज करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी। अब लगभग 2,000 से अधिक तबलीगी जमात लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह किस तरह अपने घर वापस जाएं।
जमीयत उलमा ए हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी के संरक्षण में जमीयत की एक विशेष टीम उनको उनके घर तक पहुंचाने के प्रबंध में लग गई है। इसके तहत जमीयत उलमा हिन्द के पदाधिकारी मौलाना हकीमुद्दीन कासमी के नेतृत्व में एक टीम ने वजीराबाद, मंडोली और सुल्तानपुरी के क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचकर डिस्चार्ज किए गए तबलीगी सदस्यों से मुलाकात की और उनको घर के लिए रवाना किया।
तमिलनाडु आदि की जमात के लोगों को ट्रेन की व्यवस्था से ही घर भेजा जा सकता है। बता दें कि तमिलनाडु के 553 लोग दिल्ली में हैं। इनकी घर वापसी से संबंधित कार्यालयी कार्यों में तेज़ी लाने के लिए भी जमीयत उलेमा की टीम दिल्ली के विभिन्न डीएम से संपर्क में है। इसी तरह बिहार, यूपी, उड़ीसा इत्यादि से संबंधित तबलीगी सदस्यों को भी घर पहुंचाने का प्रबंध किया जा रहा है। जमीयत उलमा के ज़िम्मेदारों ने जब तबलीगी सदस्यों को यह बताया कि उनकी छुट्टी का परवाना लेकर वह पहुंचे हैं, तो वह बहुत खुश हुए।
कोरंटाइन सेंटर की पीड़ा जनक स्थिति से निकलना उनके लिए एक खुशी थी। रमज़ान मुबारक के अवसर पर और फिर कोरोना वायरस के भय के साये में अपने प्रियजनों से अलग हो कर रहना एक दुखद अनुभव साबित हुआ है। अपनी सेवाओं के बीच तबलीग से जुड़ीं बहुत सारी महिलाएं थीं जिन्होंने जमीयत उलेमा ए हिंद से मांग की कि उनके शौहर (पति ) को दूसरे स्थान पर रखा गया है। जमात में अधिकतर घरेलू महिलाएं होतीं हैं जो अपने साथी के बिना बाहर रहने की कल्पना भी नहीं कर सकतीं, वह अत्यधिक दुखी और परेशान थीं।
बाद में जमीयत उलमा के प्रयासों से वह अपने पतियों के कोरोनटाइन सेंटर स्थानांतरित कर दी गईं। इस तरह वजीराबाद, मंडोली सेंटर्स में खाने पीने, इफ्तार और सहरी आदि को लेकर कई तरह की परेशानियां थीं। वहां पर भी जमीयत उलेमा रमज़ान के पहले दिन से इफ्तार और सहरी पहुंचा रही है।
अब जबकि वह सेंटर से डिस्चार्ज हुए हैं। यह हमारे लिए खुशी की बात है कि हम उनको घर तक पहुंचाने का प्रबंध करें। जमात के अधिकतर लोग सीधे सादे होते हैं उनकी सादगी ही कई बार उनके लिए परेशानी का कारण बनी। उनकी सादगी को मक्कारी समझा गया और उनको अपमानित करने का कोई अवसर नहीं छोड़ा गया। इन सारे हालात में जमीयत उलेमा ए हिंद ने सदैव प्रभावितों की सहायता की है। इतना ही नहीं बल्कि जमीयत उलेमा लाकडाउन के इस समय में देश और कौम की हर संभव सेवा करती रही है। जरूरतमंदों तक राशन और खाना पहुंचाने को देश व्यापी स्तर पर अभियान के रूप में लिया है।
आज जमात के सदस्यों को विदा करने के समय जो लोग उपस्थित रहे उनमें मौलाना हकीमुददीन कासमी के अलावा मौलाना गययूर अहमद कासमी, मौलाना इरफान कासमी, मौलाना जमाल कासमी, वाअज अमन, मौलाना दिलशाद सुल्तानपुरी दिल्ली, हाजी मोहम्मद नसीम, मौलाना असजद कासमी पसोंडा आदि के नाम शामिल हैं।