भीम आर्मी के ‘आज़ाद’ बोले, ऐसा न हो कि यह सरकार एक दिन पूरे देश को ही देश’द्रोही घोषित कर दे

नई दिल्लीः पूर्वीउत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ के एक पार्क में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे लोगों पर पुलिस ने देश’द्रोह का मुक़दमा दर्ज कर 19 लोगों को गिरफ़्तार किया है। इस ख़बर पर भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद की तीखी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि ऐसा न हो कि एक दिन यह सरकार पूरे देश को ही देश’द्रोही घोषित कर दे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चंद्रशेखर आज़ाद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आज सारा मुल्क भाजपा सरकार से परेशान है ऐसा न हो कि ये सरकार पूरे देश को देश’द्रोही घोषित कर दें। हद तो ये है कि हमारे लोगों को पुलिस का ख़ौफ़ वो व्यक्ति दिखा रहा है जो एक दिन संसद में खुद पुलिस के ख़ौफ़ से रोया था।’

भीम आर्मी संस्थापक ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा है, और कांग्रेस एंव भाजपा को एक करार दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान,उत्तर प्रदेश सरकार बहुजनों के आरक्षण के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है.मैं दोनो सरकारों से कह देता हूँ कि आपको संविधान की धज्जिया उड़ाने नही दी जाएगी। बहुजन समाज जल्दी तुम्हारी कुर्सियां खाली करवा देगा। बहुजन समाज अब जाग चुका है आरक्षण से खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जाएगा।

चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि बीजेपी,कांग्रेस सरकारें दोनों बहुजनों के आरक्षण के खिलाफ है दोनों के राज में बहुजनों पर हमले हो रहे है और अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है हमारे लिए दोनों बराबर है। बीजेपी और कांग्रेस का आखिरी मकसद जातिगत आरक्षण को समाप्त करना है हमारा आखिरी मकसद जाति व्यवस्था को खत्म करना है।

आज़ाद ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भी हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली में चुनाव हैं विकास पुरुष केजरीवाल की सरकार है पर दलित समाज के लोगों की गंदगी को सफाई करते हुए अनवरत मौतें जारी है। दलित और उसमें भी वाल्मीकि समाज चुनावों में न कभी मुद्दा थे,न हैं। वोट के लिए पहले सब वादे करेंगे लेकिन चुनाव बाद मरने के लिए छोड़ देंगे। जागो बहुजनों जागो