उत्तराखंड के हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित हुई ‘धर्म संसद’ में मुसलमानों के खिलाफ हथियार उठाने और नरसंहार का आह्वान करने वाले तथाकथित हिन्दू धर्मगुरु को पुलिस अधिकारी के साथ हंसते हुए देखा गया। इसी दौरान वहां मौजूद यति नरसिंहानंद को कहते सुना गया कि ‘निष्पक्ष क्यों यह लड़का तो हमारे साथ होगा।’ इस वीडियो से सामने आने के बाद इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं।
दरअसल धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के आरोपी वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी ने हरिद्वार पहुंचकर शांभवी धाम आश्रम में साधु-संतों से मुलाकात की और फिर इस ‘धर्म संसद’ में भाग लेने वाले यति नरसिंहानंद सहित अन्य कुछ लोगों के साथ हरिद्वार के पुलिस थाने पहुंचें, जहां इस गिरोह ने मुस्लिम मौलवियों पर हिन्दुओं के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने और उन्हें दंडित करने की मांग करते हुए तहरीर दी। पुलिस का हालांकि कहना है कि इस बाबत कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई।
वाह क्या खूब निष्पक्षता है! pic.twitter.com/lvmUMAdgwa
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) December 28, 2021
इस मौके पर रिकॉर्ड मोबाइल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस अधिकारी राकेश कथैट के साथ हरिद्वार में विवादास्तद ‘धर्म संसद’ के आयोजक तथा हिंदू रक्षा सेना के प्रबोधानंद गिरी, धार्मिक नेता यति नरसिंहानंद, पूजा शकुन पांडे उर्फ ‘साध्वी अन्नपूर्णा’; शंकराचार्य परिषद नामक निकाय के मुखिया आनंद स्वरूप और वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण को देखा जा सकता है। इनमें से तीन का नाम उत्तराखंड पुलिस द्वारा भड़काऊ भाषण के मामले में दर्ज प्राथमिकी में दर्ज है।
इस वीडियो में पूजा शकुन पांडे उर्फ ’साध्वी अन्नपूर्णा’ पुलिस अधिकारी को मौलानाओं के खिलाफ शिकायत की एक कॉपी देते हुए कहती हैं, ‘आपको एक संदेश भेजना चाहिए कि आप पक्षपाती नहीं हैं। आप एक प्रशासनिक अधिकारी हैं और आपको सभी के साथ समान व्यवहार करना चाहिए। हम आपसे यही उम्मीद करते हैं कि आप निष्पक्ष हों। आप सदैव ही जय हो।’
इन भगवा गुंडों और उत्तराखंड पुलिस के बीच ये ठहाका शर्मनाक है
अधर्म संसद के ये अधर्मी लोग काउंटर एफआईआर ये कहकर करा रहे हैं कि हमारी बात को गलत रूप दिया गया है औऱ फिर कहते हैं ये पुलिस तो हमारे ही साथ है।https://t.co/MYCIxQ1F44 pic.twitter.com/Ah228iaLyA
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) December 29, 2021
इसी दौरान वहां मौजूद यति नरसिंहानंद बीच में टोकते हुए कहते हैं, ‘अरे निष्पक्ष क्यों, लड़का हमारी तरफ होगा।’ उनकी इस बात पर कमरा ठहाकों से गूंज उठता है, जबकि वह अधिकारी भी इस बात पर मुस्कुराते हुए सिर हिलाते दिख रहे हैं।