नई दिल्ली: इंदौर में भगवा गमछाधारियों द्वारा मार-पीट के बाद जेल भेजे गए तस्लीम चूड़ीवाले को हाल ही मे ज़मानत मिली है। ज़मानत मिलने के बाद इस मामले को देख रहे वकील एहतेशाम हाशमी, शेख अलीम और अमित कुमार ने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाक़ात की। जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की निगरानी में देखा जा रहा था। तस्लीम की मुलाकात इमरान प्रतापगढी कराने आई वकीलों की टीम से इमरान प्रतापगढी से कहा कि “तस्लीम के चेहरे पर मुस्कराहट देख कर अच्छा लगा।”
उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी तस्लीम इंदौर में रहकर चूड़ियां बेचकर अपनी रोजी रोटी कमाता है। इसी वर्ष 22 अगस्त 2021 को तसलीम जब इंदौर के बाड़गंगा इलाके में चूड़ी बेच रहा था तब ही कुछ लोगो ने उसपर हमला करते हुए मारपीट की। तसलीम की पिटाई का ये वीडियो सभी जगह वायरल हो गया वीडियो वायरल होने के बाद भी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के दखल और काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने मामले को दर्ज किया।
हालांकि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार और उसके नेता आरोपियों को बचाना चाहते थे और आरोपियों को भाजपा नेताओं का संरक्षण हासिल था और मामला दर्ज होने के दो दिन बाद पुलिस ने भाजपा सरकार के दबाव में आकर पीड़ित के खिलाफ ही छेड़छाड़ का मामला दर्ज करके तसलीम को जेल भेज दिया। इस मामले का संज्ञान लेते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग को निर्देशित किया कि इस मामले में पीड़ित तसलीम की हर संभव कानूनी मदद की जाए क्योंकि ये मामला पहली नजर में मॉब लिंचिंग का प्रतीत होता है।
इमरान प्रतापगढ़ी के निर्देश पर एडवोकेट अलीम शेख ने मामले की पैरवी शुरू की और बताया कि जिस तरह पुलिस मौजूदा सरकार के कहने पर पीड़ित को ही आरोपी बना रही है वो निंदनीय है,आज 106 दिन बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में इंसाफ दिया और जिस तरह पूरी मजबूती के साथ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग इस प्रकरण में पूरी मजबूती के साथ खड़ा रहा। तसलीम ज़मानत मिलने के बाद अपने वकील एहतेशाम हाशमी,शेख अलीम,अमित कुमार के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी का धन्यवाद किया और संविधान की किताब भेंट की।