T20WC: आखिर कब टूटेगा उमर गुल का ये अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 13 साल से नहीं तोड़ सका कोई गेंदबाज

विश्वकप के आठवें सीजन का शुभारम्भ 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है. 29 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 45 मैच खेले जायेंगे. फटाफट क्रिकेट का पहला विश्वकप 2007 में खेला गया था. इस टूर्नामेंट के 15 साल के इतिहास में कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं. लेकिन आज हम जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं वह बीते 13 साल से नहीं टूट पाया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उमर गुल के नाम ये अनूठा रिकॉर्ड
पाकिस्तान के उमर गुल का शुमार टी20 क्रिकेट के शानदार गेंदबाजों में होता है. वह विश्वकप में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. उन्होने 24 मैचों में 35 विकेट हासिल किए हैं. उमर गुल के नाम लगातार दो टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उनका यह रिकॉर्ड बीते 13 सालों में कोई गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है.

2007 में खेले गए टी20 विश्वकप में पाकिस्तान ने फाइनल तक का सफर तय किया था. जिसे उमर गुल की बड़ी भूमिका रही थी. गुल ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे. 13 विकेट के साथ वह टूर्नामेंट में लीडिंग विकेट टेकर रहे थे.

उमर ने दो साल बाद 2009 इंग्लैंड में खेले गए टी20 विश्वकप में भी शानदार गेंदबाजी का जलवा दिखाया. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था. उमर गुल ने पूरे टूर्नामेंट में 13 विकेट लिए थे. वह लगातार दूसरे बार वर्ल्डकप में लीडिंग विकेट टेकर बने थे.

टी20 विश्वकप के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
2007- उमर गुल (13 विकेट)
2009- उमर गुल (13 विकेट)
2010- डर्क नैनेस (14 विकेट)
2012- अजंता मेंडिस (15 विकेट)
2014- इमरान ताहिर, अहसान मलिक (12 विकेट)
2016- मोहम्मद नबी (12 विकेट)
2021- वनिंदु हसरंगा (16 विकेट)