Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 पंजाब ने धमाकेदार जीत दर्ज की. भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक बेहद ही लो स्कोरिंग मैच खेला गया. भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब का मुकाबला मणिपुर की टीम से हुआ.
मणिपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 40 रनों पर ही ढेर हो गई. आपको बता दें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे कम स्कोर है. सबसे कम स्कोर के मामले में पहले नंबर पर त्रिपुरा की टीम है. 20 अक्टूबर 2009 को झारखंड ने त्रिपुरा की टीम को 11.1 ओवरों में महज 30 रनों पर ऑल आउट कर दिया था.
पंजाब ने मणिपुर की टीम समेटने के लिए 14.1 ओवरों का समय लिया. मणिपुर की तरफ से राजकुमार ने सबसे अधिक 25 रन बनाए. इसके लिए उन्होंने 23 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाये. मणिपुर के पांच बल्लेबाज तो ऐसे रहे जो खाता तक नहीं खोल पाए.
पंजाब के मयंक मार्कंडे ने 3.1 ओवरों में चार रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. वहीं अभिषेक शर्मा, सिद्धार्थ कौल, बलतेज सिंह, हरप्रीत बराड़ ने एक-एक विकेट हासिल हुआ. रमनदीप सिंह ने दो विकेट अर्जित किये. पंजाब ने 5.3 ओवरों में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
पंजाब की तरफ से अभिषेक ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. अभिषेक ने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाये. शुभमन गिल सात रन बनाकर आउट हो गए. रमनदीप सिंह सात रन बनाकर नाबाद रहे.