एक बार फिर ‘बजरंगी भाई जान’ साबित हुए सैय्यद आबिद हुसैन, विदेश में फंसे युवक की कराई वतन वापसी

लखनऊः यूपी के अंबेडकर नगर के सैय्यद आबिद हुसैन, बजरंगी भाई जान के नाम से विख्यात होते जा रहे हैं। सैय्यद आबिद हुसैन विदेश में फंसे एक और भारतीय के लिए कई बार संकटमोचक साबित हुए। ताजा मामला आलापुर का है, आलापुर तहसील क्षेत्र के नेवारी दुराजपुर गांव निवासी एक युवक की सैय्यद आबिद हुसैन की मदद से सकुशल भारत वापसी हुई है। मोहम्मद आबिद की मदद से जनपद समेत उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों के सैकड़ों भारतीय अब तक सकुशल भारत वापसी कर चुके हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आलापुर क्षेत्र में जहांगीरगंज नगर पंचायत के नेवारी दुराजपुर गांव निवासी मोहम्मद अहमद एक एजेंट के ज़रिये तीन साल पहले सऊदी अरब के रियाद गया था और वहां जाकर फंस गया। मोहम्मद अहमद काफ़ी दिनों से भारत आने के लिए परेशान था। तमाम प्रयासों के बाद भी वापसी में किसी तरह की कोई मदद नहीं हो पा रही थी। मोहम्मद अहमद के एक दोस्त ने सैय्यद आबिद हुसैन के बारे में बताया और मुहम्मद अहमद ने आबिद हुसैन से संपर्क किया और अपनी सारी परेशानी बताई।

आबिद ने तत्काल भारत रियाद अम्बेसी से सम्पर्क करके मोहम्मद अहमद की मदद के लिए बात रखी और लम्बे संघर्ष के बाद भारत रियाद अम्बेसी की मदद से मोहम्मद अहमद 21 फ़रवरी 2022 को सकुशल भारत वापस आ गये। जिसके लिए आबिद ने डॉ औसाफ सईद भारत रियाद दूतावास एवं विदेश मांत्रालय का बेहद शुक्रिया अदा किया।

मोहम्मद अहमद ने एयरपोर्ट से एक वीडियो बना कर अम्बेसी एवं आबिद का धन्यवाद किया। साथ में आबिद ने सभी युवाओं से एक बार फिर अपील किया कि ऐसे फर्जी एजेंटों से सावधान रहें और इनकी जालसाजी में न आयें। विदेश जरूर जायें पर बहुत सतर्क और सुरक्षित हो कर जायें। एजेंट और एजेंसी व दस्तावेज की पूरी जांच पड़ताल करके ही जायें और जाते ही सम्बंधित एम्बेसी एवं हाई कमीशन से जरूर संपर्क करें, ताकि आपके साथ कोई भी दिक्कत आये तो एम्बेसी आपकी सीधे मदद कर सके।