Sunil Narine के छक्कों से दहला ढाका, रसेल ने गेंद व बल्ले से मचाई तबाही, फाइनल में मोईन अली की टीम की एंट्री

Bangladesh Premier League 2023: बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में रंगपुर राइडर्स ने फार्च्यून बारिशल को 4 विकेट के अंतर से हरा दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसके बाद खेले गए पहले क्वालीफायर मैच (Sylhet Strikers vs Comilla Victorians, 1st Qualifier) में कोमिला विक्टोरियंस ने सिलहट स्ट्राइकर्स को 4 विकेट से मात दी। इसके साथ ही बारिशल टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

एलिमिनेटर मुकाबले में फार्च्यून बारिशल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 20 ओवर में 170 रन बनाये। मेहदी हसन मिराज ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 69 रन बनाए। उनके अलावा महमुदुल्लाह ने 34 और करीम जनत ने 33 रनों की उपयोगी पारी खेली।

भानुका राजपक्षे ने भी 17 रनों की नाबाद पारी खेली। रंगपुर राइडर्स की टीम के लिए शनाका ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए रंगपुर राइडर्स की खराब शुरुआत रही| हालांकि शमीम होसैन ने 71 रनों की शानदार पारी खेली।

निचले क्रम से मेहदी हसन ने नाबाद 18 रन बनाए। इस तरह रंगपुर राइडर्स ने मैच को दो विकेट से जीत लिया। बारिशल के लिए खालिद अहमद, कमरुल इस्लाम और शाकिब अल हसन ने 2-2 विकेट चटकाए।

Sylhet Strikers vs Comilla Victorians, 1st Qualifier

Bangladesh Premier League 2023: क्वालीफायर मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिलहट स्ट्राइकर्स की टीम महज 125 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज नजमुल हसन रहे।

हसन ने 38 और मुशफिकुर रहीम ने 29 रन का योगदान दिया। अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। कोमिला विक्टोरियंस के लिए तनवीर इस्लाम और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। उनके अलावा मुस्तफिजुर रहमान को भी 2 विकेट हासिल हुए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कोमिला विक्टोरियंस ने भी नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाए। टीम की तरफ से सुनील नारेन ने 18 गेंद पर तीन चौके व चार छक्के जड़ते हुए 39 और मोसद्दिक होसैन ने 27 रन बनाए। मोईन अली के बल्ले से भी दो छक्कों की मदद से 21 रन आए। रसेल ने दो छक्के जड़ते हुए नाबाद 15 रन बनाये|

इस तरह कोमिला ने 6 विकेट पर 130 रन बनाकर मैच (Sylhet Strikers vs Comilla Victorians, 1st Qualifier) अपने नाम कर लिया। सिलहट के लिए रुबेल होसैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। तंजीम हसन और शफिकुल्लाह को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ।