चीनी मिलों पर किसानों का 8909 करोड़ रुपये बकाया

नयी दिल्लीः चीनी के निर्यात और गन्ने से एथनॉल बनाने में बढ़ोतरी से किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान में तेजी आई है इसके बावजूद किसानों का चीनी मिलों पर 8,909 करोड़ रुपये का बकाया है। वर्तमान चीनी सत्र 2020-21 में चीनी मिलों ने लगभग 90,872 करोड़ रूपये के गन्ने की खरीद की गई जो अभी तक का रिकॉर्ड है। इसमें से लगभग 81,963 करोड़ रुपये के गन्ना बकाये का किसानों को भुगतान कर दिया गया और 16 अगस्त तक किसानों का चीनी मिलों पर 8,909 करोड़ रूपये का बकाया है। पिछले चीनी सत्र 2019-20 में लगभग 75,845 करोड़ रूपये के देय गन्ना बकाये में से 75,703 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया और सिर्फ 142 करोड़ रूपये का बकाया लंबित है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय के अनुसार सरकार गन्ना किसानों के गन्ना बकाये का समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करने और कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अतिरिक्त चीनी के निर्यात और चीनी को एथनॉल में परिवर्तित करने को प्रोत्साहन देने के लिए सक्रियता के साथ कदम उठा रही है। पिछले कुछ वर्षों में देश में चीनी का उत्पादन घरेलू खपत से ज्यादा रहा है। केन्द्र सरकार चीनी मिलों को सरप्लस चीनी को एथनॉल में परिवर्तित करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है और चीनी के निर्यात को सहज बनाने के लिए चीनी मिलों को वित्तीय प्रोत्साहन उपलब्ध कराया है जिससे उनकी लिक्विडिटी की स्थिति में सुधार हो और उन्हें गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य के समयबद्ध भुगतान में सक्षम बनाया जा सके।

पिछले तीन सत्रों 2017-18, 2018-19 और 2019-20 में क्रमशः लगभग 6.2 लाख टन (एलएमटी), 38 एलएमटी और 59.60 एलएमटी चीनी का निर्यात किया गया। वर्तमान चीनी सत्र 2020-21 (अक्टूबर-सितंबर) के दौरान सरकार ने चीनी के 60 एलएमटी निर्यात को सुगम बनाने के लिए 6,000 रुपये प्रति टन की दर से सहायता उपलब्ध करा रही है। कुल 60 एलएमटी के निर्यात लक्ष्य की तुलना में लगभग 70 एलएमटी के अनुबंधों पर हस्ताक्षर हो चुके हैं । चीनी मिलों से 60 एलएमटी से ज्यादा चीनी का उठान हो चुका है और 16 अगस्त तक 55 एलएमटी से ज्यादा का निर्यात हो चुका है।

कुछ चीनी मिलों ने आगामी चीनी सत्र 2021-22 में निर्यात के लिए अग्रिम अनुबंधों पर हस्ताक्षर भी किए हैं। चीनी के निर्यात से मांग-आपूर्ति का संतुलन बनाए रखने और चीनी की घरेलू एक्स-मिल कीमतों को स्थिर रखने में सहायता मिली है।

अतिरिक्त चीनी की समस्या का स्थायी समाधान खोजने के क्रम में, सरकार चीनी मिलों को अतिरिक्त गन्ने से एथनॉल बनाने को प्रोत्साहित कर रही है जिसे पेट्रोल के साथ मिलाया जाता है। इससे न सिर्फ हरित ईंधन का उद्देश्य पूरा होता है बल्कि कच्चे तेल के आयात के मद में विदेशी मुद्रा की भी बचत होती है 1 चीनी मिलों द्वारा एथनॉल की बिक्री से मिले राजस्व से किसानों के गन्ना बकाया के भुगतान में भी सहायता मिलती है। पिछले दो चीनी सत्रों 2018-19 और 2019-20 में लगभग 3.37 एलएमटी और 9.26 एलएमटी चीनी से एथनॉल बनाया गया है। वर्तमान चीनी सत्र 2020-21 में 20 एलएमटी से एथनॉल बनाए जाने का अनुमान है। आगामी चीनी सत्र 2021-22 में लगभग 35 एलएमटी चीनी को परिवर्तित किए जाने का अनुमान है और 2024-25 तक 60 एलएमटी चीनी को एथनॉल में परिवर्तित करने का अनुमान है।

पिछले तीन चीनी सत्रों में चीनी मिलों/ डिस्टिलरियों ने तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) को एथनॉल की बिक्री से लगभग 22,000 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया है। वर्तमान चीनी सत्र 2020-21 में चीनी मिलों द्वारा ओएमसी को एथनॉल की बिक्री से लगभग 15,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिल रहा है जिससे चीनी मिलों को किसानों को गन्ना बकाये का समय से भुगतान करने में सहायता मिली है।

पिछले एक महीने में चीनी के अंतर्राष्ट्रीय मूल्य में खासी बढ़ोतरी हुई है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारतीय रॉ शुगर की मांग खासी ज्यादा है इसे देखते हुए सीएएफएंडपीडी मंत्रालय ने सभी चीनी मिलों के लिए परामर्श जारी किया है कि आगामी चीनी सत्र 2021-22 की शुरुआत से ही रॉ शुगर के उत्पादन की योजना बनाई जानी चाहिए और चीनी के ऊंचे अंतरराष्ट्रीय मूल्य और वैश्विक कमी का फायदा लेने के लिए आयातकों के साथ अग्रिम अनुबंध करने चाहिए। चीनी का निर्यात और चीनी से एथनॉल बनाने वाली चीनी मिलों को घरेलू बाजार में बिक्री के लिए अतिरिक्त मासिक घरेलू कोटा के रूप में प्रोत्साहन भी दिया जाना चाहिए।

अधिकतम चीनी से एथनॉल बनाने और अधिकतम चीनी के निर्यात से चीनी मिलों की तरलता में सुधार होगा । पेट्रोल में मिश्रण के स्तर में सुधार के साथ, फोसिल ईंधन के आयात पर निर्भरता में कमी आएगी और वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी, इससे कृषि अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा।