जब शाहरुख खान को लालू यादव ने बच्चों के नाम पर दिया मजेदार जवाब, शाहरुख खान की नहीं रुकी हंसी

Shahrukh Lalu Throwback Video: शाहरुख खान और लालू प्रसाद यादव का एक पुराना मजेदार वीडियो वायरल है। इस वीडियो में लालू प्रसाद यादव अपनी बेटियों का नाम भूल गए थे। यह पुराने चैट शो की क्लिप है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शाहरुख खान कई साल पहले टीवी शो ‘क्या आप पांचवी पास से तेज हैं’ होस्ट कर चुके हैं। इस शो में पॉलिटीशियन लालू प्रसाद यादव भी आए थे। शो में इतना मजा आया था कि हंसी के ठहाके गूंजते रहे। लालू प्रसाद अपने मजाकिया स्वभाव और शाहरुख खान सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। शाहरुख ने उनको एक पुरानी तस्वीर दिखाकर उनसे पूछा कि इसमें कौन है तो वह अपने अपनी बेटियों के नाम भी नहीं बता पाए थे। लालू के मुंह से यह सुनकर शाहरुख अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

न,र्व,स थे लालू:शाहरुख खान 2008 में गेम शो होस्ट करते थे जिसका नाम था, क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं। इसके ग्रैंड फिनाले एपीसोड में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आए थे। शाहरुख ने उनसे पूछा था कि क्या वह न,र्व,स हैं, इस पर उन्होंने जवाब दिया था हां।

भूल गए बेटियों के नाम:इसके बाद शाहरुख खान ने उन्हें एक ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर दिखाई थी। इसमें उनके परिवार के सदस्य थे शाहरुख ने उनसे जब इन लोगों के नाम पूछे तो लालू सिर्फ अपनी वाइफ को और खुद को पहचान पाए। उन्होंने बताया कि ये उनकी बेटियां हैं पर नाम क्या हैं वह भूल गए। लालू ने जवाब दिया था, नाम तो हम भुला गए हैं। सब लोग हंसने लगे तो लालू बोले के वे लोग उस वक्त काफी छोटी थीं। लालू यादव की सात बेटियां मीशा भारती, रोहिणी आचार्या, चंदा, रागिनि, धन्नू, हेमा और लक्ष्मी हैं। उनके दो बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव हैं।

दिलीप और शाहरुख को बताया फेवरिट:तस्वीर देखकर शाहरुख खान ने लालू की तारीफ की थी कि जवानी में वह काफी हैंडसम थे। जब लालू से उनका फेवरिट ऐक्टर पूछा गया तो उन्होंने शाहरुख खान का नाम लिया था। इसके बाद बताया था कि पुराने जमाने में वह दिलीप कुमार के फैन हुआ करते थे। यहां देखिए VIDEO 👇👇