बरेली: समाजवादी पार्टी विधायक शहजिल इस्लाम बुधवार शाम पार्टी की जिला इकाई द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हुए। इससे पूर्व मंगलवार को वह विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष संजय लाठर के नेतृत्व बरेली आई सपा की 12 सदस्यीय कमेटी से भी नहीं मिले थे।
सोमवार और मंगलवार को आल इण्डिया रजा एक्शन कमेटी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में शहजिल इस्लाम शामिल हुए थे हालांकि रोजा इफ्तार कार्यक्रम में में बहेड़ी से सपा विधायक अताउल रहमान भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए क्योंकि वे धार्मिक यात्रा पर बाहर हैं।
सपा से शहजिल द्वारा दूरी बना लेने से बरेली के राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। कुछ लोग कह रहे हैं कि शहजिल बुलडोजर से डर गए हैं जबकि कुछ का कहना है कि वह आजम खान की रह पर चल रहे हैं।
शहजिल इस्लाम के पिता पूर्व विधायक इस्लाम साबिर ने बताया कि मंगलवार को शहजिल शहर से बाहर थे, इसलिए विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष संजय लाठर के नेतृत्व बरेली आई सपा की 12 सदस्यीय कमेटी से नहीं मिल सके। उधर, सोमवार और मंगलवार सायं ही आल इण्डिया रजा एक्शन कमेटी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। साबिर ने बताया कि वह नहीं चाहते कि शहजिल किसी और विवाद में फसें।
गौरतलब है कि बरेली में भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने दो अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादास्पद बयान दिया था। सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में शहजिल ने चेतावनी वाले अंदाज में कहा था कि हमारी बंदूक से धुंआं नहीं गोली निकलेंगी…। इस पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अनुज वर्मा की ओर से मुकदमा विधायक शहजिल इस्लाम, सपा नेता संजीव सक्सेना व एक अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मुकदमे में शहजिल को गिरफ्तारी का डर सता रहा है। उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगाई थी लेकिन अदालत ने 22 अप्रैल को याचिका खारिज कर दी थी।
विवादास्पद बयान के बाद सपा विधायक के पेट्रोल पंप का बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी थी।