नई दिल्लीः यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग हुई है। ओवैसी की गाड़ी पर चली गोली की समाजवादी पार्टी ने निंदा की है। समाजवादी पार्टी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि यह घटना निंदनीय है, लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है।
समाजवादी पार्टी की ओर से हुए इस ट्वीट में लिखा है कि “लोकतंत्र में किसी भी तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गाड़ी पर गोली चलने की खबर बेहद दु:खद एवं निंदनीय है। घटना के जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई हो।”
क्या है मामला
बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के छिजारसी टोल गेट पर दिल्ली जाने के दौरान तीन-चार लोगों ने उन पर हमला किया है और उनके काफिले पर फायरिंग की गई है। फिलहाल वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं।अलहमदु लिलाह।’
बताया जा रहा है कि जब ओवैसी दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे और छिजारसी टोल प्लाज पर पहुंचे थे, तभी उनके काफिले पर फायरिंग हुई। फायरिंग करने वाले तीन-चार की संख्या में थे, जो फरार हो गए। ओवैसी की कार पर बुलेट के भी निशान हैं। बताया जा रहा है कि काफिले की एक-दो गाड़ी पंक्चर हो गई है।
ANI के अनुसार ओवैसी ने कहा- मैं मेरठ स्थित किठौर में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली के लिए जा रहा था। छिजारसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं, वे कुल 3-4 लोग थे, मेरे गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए, मैं दूसरी गाड़ी से निकला।’
आपको बता दें कि मेरठ से दिल्ली जा रहे आईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले की खबर है। हैदराबाद के सांसद ने कहा है कि उनकी गाड़ी पर 3-4 राउंड फायरिंग की गई। गुरुवार को पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए मेरठ पहुंचे ओवैसी ने कहा, ”मैं किठौर में चुनाव कार्यक्रम के बाद दिल्ली लौट रहा था। छजारसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड फायरिंग की। मेरी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। मैं दूसरी गाड़ी से निकला।”