नई दिल्लीः इस साल की सर्दी ने बहुत सारे पुराने रिकॉर्ड् तोड़ दिए हैं और इसी के साथ खुले में सोने वालों या गरीब लोगों को ज़्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए “हमदर्द नेशनल फाउंडेशन” और सोफ़िया एडुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की मदद से दिल्ली के अलग अलग इलाक़ों में “सर्दी से राहत” कैम्पेन चलाया जा रहा है।
इस कैंपेन में अभी तक 1500 के करीब कम्बल बांटे जा चुके हैं जिसमें दिल्ली के अलग अलग अलग इलाकों में ज़रूरतमंद लोगों को कंबल पहुंचाने का काम किया गया है।
आज हमदर्द नेशनल फाउंडेशन ने दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में ज़रूरतमंद लोगों को कंबल बांटने का नेक काम किया गया। इन कम्बलों को बांटने का काम सोफिया एनजीओ की मदद से किया गया,जो संस्था के मुस्तफाबाद इलाके में स्थित हेड ऑफिस पर किया गया,यहां पर गरीब और ज़रूरतमंद परिवारों तक ये मदद पहुंचाने का कैम्पेन चलाया जा रहा है।
कम्बल वितरण के कार्यक्रम में इस बात का भी खास ध्यान रखा गया था कि ज़्यादा से ज़्यादा ज़रूरतमंद और गरीब घरों तक सर्दियों से बचाव की ये मदद पहुंच पाएं।
कंबल बाटें जाने के इस कार्यक्रम में अपना सहयोग देने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर दयालपुर थाने के एसएचओ गिरीश जैन जी और विशिष्ट अतिथि के तौर एडवोकेट विजय रानी मौजूद रही थी।
एसएचओ साहब का इस मौके पर कहना था कि “बहुत ज्यादा सर्दी पड़ने के कारण गरीब और ज़ररुतमन्दों की मदद करना और उनका सहयोग करना हम सभी की ज़िम्मेदारी है। सोफिया संस्था हमेशा ही ज़रुरत के मौकों पर ज़रूरतमन्द लोगों के लिए इस तरह के कार्यक्रम करती रहती है,इन कम्बलों को बांटें जाने से गरीब लोगों की बहुत मदद होगी, सर्दी से राहत एक शानदार कैम्पेन है।
सोफिया एनजीओ ने कम्बलों को बांटें जाने के लिए इलाके में उन लोगों का खास ध्यान रखा जो खास तौर पर ज़रूरतमंद थे जिनमें मज़दूरों के परिवार,विधवा महिलाएं या बुज़ुर्ग और बेसहारा लोग शामिल थे।
इन कम्बलों को लेने के बाद मदद पाने वाले लोगों ने ये नेक काम करने के लिए हमदर्द संस्था को बहुत सी दुआऐं दी और उनका शुक्रिया भी अदा किया। कम्बलों को बांटें जाने के इस कार्यक्रम में मुस्तफाबाद इलाके के कई ज़िम्मेदार मास्टर शेर मोहम्मद,आशु अंसारी,जरिफूल अंसारी,हाजी जब्बार सैफ़ी, नियाज़उद्दिन सैफ़ी, असद शेख़ आदि शामिल रहे.