भोपाल: कई वर्षों से समाज सेवा कर रहे सैय्यद आबिद हुसैन को समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित किया गया है। आबिद हुसैन को श्री दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड्स फ़िल्म फाउंडेशन की ओर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। अम्बेडकर नगर जिले के रुद्रपुर भगाही गांव निवासी आबिद हुसैन ने बताया कि केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद दामोदर दास मोदी, डॉ विजय बजाज, डॉ एन. नाथ तिवारी, डॉ. ज्योति बजाज, पद्मश्री डॉ सोमा घोष एवं और कई अतिथियों द्वारा उन्हें 16 जनवरी 2022 को रॉयल आर्किड होटल बड़ोदा गुजरात मे सम्मानित किया गया है।
आबिद ने बताया कि बचपन से ही उनके अंदर समाज सेवा का भाव है। वे वंचित लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करते है। जानकारी के लिये बता दें कि इससे पहले भी आबिद को कई बड़े अवार्ड मिल चुके है वर्ष 2016 में आबिद हुसैन ने विदेश मे फसे बेगुनाह भारतीयों की रिहाई के लिए मुहीम की शुरुवात की थी आज लभ भग सैकड़ो भारतीयों की रिहाई का ज़रिया बन चुके है। तत्कालीन विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज आबिद को व्यक्तिगत रूप से उनके नाम व काम से जानती थीं।