किसान पंचायत में फिर लगे अल्लाह हू अकबर, हर-हर महादेव के नारे, टिकैत बोले ‘जहां भी पंचायत होगी ये नारे जरूर’

नई दिल्लीः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने एक बार फिर भाजपा को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है, यहां, लेकिन हम कोई रोकटोक नहीं कर रहे, हमारे पास पंजाब और हरियाणा से कितना दबाव आ रहा कि, क्या करना है, लेकिन हम कुछ नहीं करना चाहते. हमारी चुप्पी को ये हमारी कमजोरी ना समझे वरना यहां भाजपा के झंडे भी नहीं लगने देंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लगते रहेंगे नारे

मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन की सिसौली में हुई मासिक पंचायत में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम किसी का विरोध नहीं करते, फिर भी हमने किसान आंदोलन के चलते भाजपा वालों से ये कहा था कि तुम गांव में आवागमन कम रक्खो, लेकिन धीरे-धीरे इन्होंने गांव देहात में अपनी मीटिंग बढ़ा दी है। भाजपा के कार्यकर्ता हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी ना समझे, अन्यथा गाड़ी आदि पर कहीं भी भाजपा का झंडा नजर नहीं आएगा।

भाकियू की मासिक पंचायत में हर-हर महादेव और अल्लाह हू अकबर के नारे गूंजते रहे। पंचायत में कहा गया कि अब जहां भी पंचायत होगी ये नारे जरूर बोले जाएंगे और इनके साथ ही जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल का नारा भी बोला जाएगा। जानकारी के लिये बता दें कि दिग्गज किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत यही नारे लगाया करते थे, लेकिन मुजफ्फरनगर में 2013 में हुए दंगों ने समाजिक ताने बाने में दरारें डाल दीं, जिसके बाद ये नारे नहीं लगे। पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंयात में भाकियू के प्रवक्त नरेश टिकैत ने एक बार फिर ये नारे लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अल्लाह हू अकबर और हर-हर महादेव के नारे एक ही मंच पर एक साथ लगाने के बाद टिकैत बंधुओं की भाजपा नेताओं ने आलोचना भी की थी।

अजगर है भाजपा

मासिक पंचायत में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने पांच सितंबर को हुई जीआईसी की महापंचायत को सफल बनाने के लिए सभी वालिंटर, खाने के लिये ढाबा व लंगर चलाने वालों को साफा भेंट करके सम्मानित किया।

भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि यह भाजपा सरकार अजगर है, तुम्हें कब किस तरह निगल जाएगी, तुम्हें पता भी नहीं चलेगा। इस सरकार ने पूरा देश बेच दिया है। उत्तर प्रदेश में 2022 में अगर भाजपा की सरकार आ गई तो किसानों को बर्बाद कर देंगे। हमें संगठित रहकर सरकार का मुकाबला करना है। हमें आपस के भेद भाव मिटाकर मिलजुल कर रहना है। सरकार तोड़ने का काम करेगी और हम जोड़ने का काम करेंगे।

रहना होगा सावधान

बाबा श्याम सिंह ने 26 सितंबर को होने वाली पंचायत के बारे में कहा कि हमें गलत मानसिकता वाले आदमी से बचकर रहना चाहिए। किसानों के हक में काम कोई कर रहा है और नाम कोई चाह रहा है इनका भी इलाज करना पड़ेगा। चौधरी वीरेंद्र लाठियान ने कहा कि चौ नरेश टिकैत ने 18 खापों के चौधरियों को मनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी फिर भी कुछ अपने आप को संगठन से ऊपर मान रहे है। किसानों से गद्दारी करके उन्होंने अपनी छोटी सोच का प्रमाण दिया है। अध्यक्षता सरदार गुलजार सिंह और संचालन मास्टर ओमपाल सिंह ने किया।

हमारे बीच हैं कुछ जयचंद

चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हमारे खाप चौधरियों के बीच कुछ जयचंद है, जो हमारे खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे हैं। वे चौधरी मुख्यमंत्री से एक बार क्या मिल लिए, अपने आप को सर्वे सर्वा मान रहे हैं। सभी खाप पंचायत के चौधरी चार-पांच दिन में ही मीटिंग करके जल्द ही कोई निर्णय लेगी। जो किसान आंदोलन की खिलाफत कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई करेंगे।

बंद का समर्थन किया

27 सितंबर में संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर सभी जगह भारत बंद रखा जाएगा। 19 सितंबर को में छपरौली में चौधरी अजित सिंह श्रद्धांजलि सभा में सभी खाप चौधरी व कार्यकर्ता सम्मलित रहेंगे।