अशरफ़ हुसैनी
गढ़मुक्तेश्वरः जनपद हापुड़ की गढ़ विधानसभा 60 से समाजवादी पार्टी से गठबंधन प्रत्याशी रविंद्र चौधरी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैदान में उतारा है, रविंद्र चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधा है कि, जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब से कोई भी, चाहे वो महिला हो, लड़की हो, या फिर स्कूल कॉलेज में पढ़ने जाती हुई छात्रा हो, सभी का इस भाजपा की सरकार में हर तरह से मानसिक तौर पर, यौन उत्पीड़न कर परेशान किया।
रविंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने केवल गाय के नाम पर विवाद फैलाया है और मॉब लिंचिंग की बुनियाद भी गाय के नाम पर रखी है, हिन्द न्यूज़ को दिए गए इंटरव्यू में रविंद्र चौधरी ने कहा सि गाय के नाम पर बे-कुसूर नौजवानों, चाहें वो दलित हों, चाहे वो मुस्लिम हों या फिर वो किसी फी समाज से आते हों, सभी से साथ अन्याय करने का काम किया है, और उनको लिंचिंग के द्वारा पीट पीट कर जान से मार दिया है। ऐसा काम भाजपा की सरकार में हुआ है।
जनपद हापुड़ समाजवादी पार्टी के पूर्व ज़िलाध्यक्ष सुबोध नागर से बात की तो उन्होंने कहा कि, किसान और मज़दूरों के साथ हमेशा कांधे से कांधा मिलाकर साथ खड़े रहने की बात कही, वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के द्वारा किए गए बिजली के घरेलू कनेक्शन पर 300 यूनिट मुफ़्त बिजली तथा किसान की ट्यूबवेल के लिए भी मुफ़्त बिजली देने का वादा क्या है।
बात अगर करें नोटबंदी को, तो नोटबंदी के समय लाईन में लगी कई महिलाओं की जान गई, कई बच्चे अनाथ हुए, क्या भाजपा के पास इसका जवाब है? उन्होंने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा कि इस भाजपा की सरकार में गाय बिजार खुले आम घूम रहे हैं, किसानों की फसलों सो नष्ट व बरबाद कर रहे हैं, क्या जवाब है भाजपा सरकार के पास।
आपको बताते चलें कि रविंद्र चौधरी ने यह भी कहा कि अगर महिलाएं सुरक्षित हैं तो, वह समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित हैं, भाजपा ने एक नारा बुलंद किया था “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” रविंद्र चौधरी ने इस पर तंज़ करते हुए कहा कि यह नारा नहीं था बल्कि यह एक बेटियों के लिए चेतावनी थी, कि अगर बेटी पढ़ने जायेगी, तो यह आसान नहीं कि बेटी अपने घर सुरक्षित लौट सकेगी भी या नहीं।
रविंद्र चौधरी ने दावा किया है कि हमारी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, उन्होंने बात करते हुए एक स्लोगन कह कर अपनी बात को विराम दिया कि 10 मार्च भाजपा साफ़, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाली दस मार्च को क्या सच में ही भाजपा का सफ़ाया हो पायेगा। अंत में रविंद्र चौधरी ने क्षेत्र की जनता से समाजवादी पार्टी के लिए वोट डालने की अपील भी की।