Mohammed Siraj Umran malik Viral Video: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और उमरान मलिक (Umran Malik) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको लेकर यूजर्स उन पर निशाना साध रहे हैं. वायरल वीडियो तब का है, जब भारतीय टीम टेस्ट मैच खेलने नागपुर पहुंची थी. इसी दौरान होटल में इंट्री के दौरान कई प्लेयर्स और स्पोर्ट्स स्टाफ ने तिलक लगाने से इनकार कर दिया.
बाकि खिलाड़ियों ने भी टीका लगवाने से मना किया लेकिन लोगों ने सिर्फ सिराज और उमरान को टारगेट, वजह तो आपको पता ही है!#MohammedSiraj #मोहम्मद_सिराज #UmranMalik #IndianCricketTeam pic.twitter.com/gw6vTeOfFx
— Mohammad Altaf Ali (@MdAltafAli15) February 4, 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाना है. टीम होटल पहुंची ही थी कि एक वीडियो सामने आया और सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया. टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ होटल में इंट्री करते हैं, होटल में उनका स्वागत तिलक लगाकर किया जाता है, लेकिन उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज के साथ टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य हरि प्रसाद मोहन इशारा कर तिलक लगाने से मना कर देते हैं.