Siraj, Umran, विक्रम राठौर और हरि प्रसाद ने नहीं लगवाया तिलक, जानिए वायरल VIDEO की हकीकत

Mohammed Siraj  Umran malik Viral Video: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और उमरान मलिक (Umran Malik) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको लेकर यूजर्स उन पर निशाना साध रहे हैं. वायरल वीडियो तब का है, जब भारतीय टीम टेस्ट मैच खेलने नागपुर पहुंची थी. इसी दौरान होटल में इंट्री के दौरान कई प्लेयर्स और स्पोर्ट्स स्टाफ ने तिलक लगाने से इनकार कर दिया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाना है. टीम होटल पहुंची ही थी कि एक वीडियो सामने आया और सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया. टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ होटल में इंट्री करते हैं, होटल में उनका स्वागत तिलक लगाकर किया जाता है, लेकिन उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज के साथ टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य हरि प्रसाद मोहन इशारा कर तिलक लगाने से मना कर देते हैं.