श्रीराम लिखीं ईंटों से हो रहा था नाली का निर्माण, नाराज़ हुए उलमा, कहा ‘धार्मिक आस्था से खिलवाड़ उचित नहीं’

JaiShree Ram

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. यह तस्वीर ईटों की है जिस पर श्रीराम लिखा हुआ. श्रीराम लिखीं ईंटों से नाली का निर्माण किया जा रहा है. जिसे लेकर देवबंद के उलमाओं ने सख्त नाराजगी का इज़हार किया है. इस्लामिक धर्मगुरुओं का कहना है कि किसी भी धर्म के लोगों की धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर में साफ दिख रहा है कि श्रीराम लिखी ईंटों से नाली का निर्माण किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह फोटो उत्तराखंड के रुड़की के किसी गांव की है. इसे लेकर जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक व जानेमाने आलिम-ए-दीन क़ारी इस्हाक गोरा ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें काम करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले सभी धर्मों के लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वह एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करें और कोई भी ऐसा काम न करें जिससे किसी की भावनाएं आहत होती हों. जिस तरीके से श्रीराम लिखी ईंटों को नाली निर्माण में प्रयोग किया जा रहा है यह सरासर गलत है और इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह इस मामले की तह तक पहुंचे और इस प्रकार का कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे.

तंजीम अबना-ए-मदारिस के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती याद इलाही कासमी ने भी वारयल हो रही तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो कोई भी इसके लिए जिम्मेदार है उसे उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा मुल्क आपसी सौहार्द और एकजुटता की मिसाल है. इसमें विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं जो एक दूसरे के धर्म का आदर और सम्मान करते हैं. इस तरह का कार्य किया जाना घोर निंदनीय है. इसकी जांच होनी चाहिए.