शिवपाल का दावा ‘जिस दल में हम होंगे 2022 मे उसी दल की सरकार बनेगी’

इटावाः  प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया है जिस दल मे हम होगे उसी दल की उत्तर प्रदेश विधानसभा मे 2022 मे सरकार भी बनेगी। प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव आज अपने निर्वाचन क्षेत्र जसंवतनगर और ताखा में आक्सीजन प्लांट का शिलायंस करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि जिस दल में वो होंगे उसी दल की प्रदेश में सरकार बनेगी,आज प्रदेश की ऐसी ही स्थिति है और हमारा संगठन बहुत मजबूत है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होंने कहा कि पीएसपी ने इटावा सदर से पूर्व सांसद रघुराज सिंह साहब और भरथना से पूर्व मंत्री ग्याप्रसाद वर्मा के बेटे सुशांत वर्मा का टिकट भी घोषित कर दिया है। इसके बावजूद भी हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश की जो हालत है उसमें बदलाव जरूर हो। शिवपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो ईमानदार है,लेकिन नौकरशाही में व्यापक भ्रष्टाचार चरम पर है,इसी कारण जनता परेशान है और चुप्पी साधे हुए है, जिसका जबाब चुनाव मिलेगा।

उन्होंने कहा कि 2022 में सरकार बनने के बाद प्रत्येक घर से एक बेटा और बेटी को नौकरी दिलाएंगे, इसके अलावा बिजली बिल माफ करके ढाई सौ यूनिट बिजली फ्री दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है कोई भी अधिकारी कर्मचारी बिना रिश्वत काम नहीं कर रहा है।

उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर आने से पहले ही भाजपा सरकार को पता था इसके बावजूद कोई तैयारियां नहीं की गईं। तमाम लोग आक्सीजन के अभाव में जान गंवा बैठे लेकिन अब ऐसा न हो इसके लिए उन्होंने अपनी विधायक निधि से आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए बीस लाख रूपए आवंटित किए थे लेकिन अनुमति न मिलने के कारण प्लांट की शुरुआत नहीं हो सकी है यदि आक्सीजन प्लांट की अनुमति नहीं मिलती है तो इसी रकम से अस्पताल में आक्सीजन कंसट्रेटर लगवाने का काम करेंगे।

शिवपाल यादव ने कहा कि सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवाए। यह सुरक्षित है ,जिन लोगो ने वैक्सीन लगवाई है यदि उन्हे कोरोना हुआ भी है तो उसका असर ज्यादा नही हुआ है। वह खुद भी पहला डोज लगवा चुके हैं।