शिवसेना ने ठुकराया AIMIM का प्रस्ताव

मुम्बई: शिवसेना सासंद एवं पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने शनिवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ सभी विपक्षी दलों का एक गठबंधन बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के मंत्री राजेश टोपे हाल ही में उनके आवास पर आये थे। उन्होंने कहा कि राजनेता प्राय: यह कहते रहते हैं कि एआईएमआईएम भाजपा की ‘बी’ टीम है, इस गलतफहमी काे दूर करने के लिए एआईएमआईएम राज्य स्तर पर महा विकास अघाडी के साथ गठबंधन करने को तैयार है।

उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो देश का बहुत नुकसान कर रही है। उनकी पार्टी भाजपा को पराजित करने के लिए सभी विपक्षी दलों के साथ गठबंधन करने को तैयार है। इम्तियाज़ जलील के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री राउत ने कहा, “हम इस पार्टी के साथ गठबंधन नहीं कर सकते, जो व्यक्ति औरंगजेब के सामने झुकता हो, उससे हम हाथ नहीं मिला सकते।”

संजय राउत ने कहा कि जो लोग छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज के सिद्धांतों का पालन करते हों, वे इस पार्टी के साथ गठबंधन नहीं कर सकते। इस मसले पर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फडनवीस ने कहा कि सभी दल भाजपा को पराजित करने के लिए एकजुट हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “ हम परवाह नहीं करते, उन्हें एकजुट होने दीजिए, देश के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्यार करते हैं और वे श्री मोदी को वोट देते हैं।”