नई दिल्लीः कृषि सुधार क़ानूनों पर केन्द्र सरकार पीछे हटने के लिये तैयार नहीं है, उधर किसान भी अपना आंदोलन जारी रखे हुए हैं। दिल्ली की कई सीमाओं पर किसानों ने डेरा जमाया हुआ है। अब कांग्रेस की तेज तर्रार नेता अलका लांबा ने मोदी के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं स्व सुष्मा स्वराज की एक वीडियो शेयर करके मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
अलका ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी जी सुनिए स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी को… आज उनकी आत्मा कितनी दुखती होगी आपके फैसलों से.. जो फैसले आपने मात्र अपने चंद मुट्ठी भर मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिये बनाये और किसानों पर थोपे हैं।
यह वीडियो उस वक्त का है जब देश में यूपीए की सरकार थी, और भाजपा विपक्ष में बैठती थी। उस वक्त सदन में नेताप्रतिपक्ष की ज़िम्मेदारी निभाने वाली सुष्मा स्वराज ने कहा था ‘आढ़ती किसानों का पारम्परिक ATM है’, कोई भी मार्ट किसानों से सीधा फसल नहीं ख़रीदेगा, क्या उन्हें किसान के परिवार से संवेदना होगी? उन्हें तो किसानों से बदबू आएगी, नए बिचौलिये खड़े हो जाएँगे।
बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि सुधार क़ानूनों के पहले दिन से ही विरोध हो रहा है। भारी हंगामे के बीच ये क़ानून राज्यसभा में पारित हुए थे, इस दौरान कांग्रेस समेत कई और दलो के कुछ राज्यसभा सांसद रातभर संसद भवन के सामने धरने पर बैठे रहे थे। इसके बाद पंजाब से इन क़ानूनों के खिलाफ आंदोलन शुरु हुआ, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में किसान आकर दिल्ली के चारों ओर डेरा जमाए हुए हैं। अभी तक 22 किसानों की सर्दी की वजह से मौत भी हो चुकी है।