कर्नाटक के मंड्या स्थित PES कॉलेज के सामने एक हिजाब पहनकर कॉलेज जा रही छात्रा को भगवाधारी ‘छात्रों’ के झुंड ने घेर लिया और नारेबाज़ी करने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रा के कॉलेज पहुँचते ही भगवा गमछा डाले छात्रों ने उसे घेरकर लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे लगते हैं। वहीं छात्रा भी उनसे ना डरते हुए लगाए ‘अल्लाहु अकबर’ का नारा लगाती है। इसी दौरान कॉलेज प्रशासन का एक कर्मचारी वहां आ जाता है, और नारेबाजी करते भगवाधारियों को शांत करने की कोशिश करता है।
जानकारी के लिये बता दें कि हिजाब विवाद को लेकर आज कर्नाटक हाईकोर्ट में भी सुनवाई हो रही है। इस मामले में जस्टिस कृष्णा दीक्षित मामले की सुनवाई कर रही हैं। उन्होंने कहा कि एक मामले में जो भी फैसला होगा, वह सभी याचिकाओं पर लागू होगा। इसके साथ ही अदालत ने कुछ और दस्तावेज भी मांगे हैं। अदालत सभी डॉक्यूमेंट्स पहुंचने के बाद इस पर सुनवाई शुरू करेगा।
भगवा गमछाधारी छात्र और हिजाब पहने छात्राएं आमने सामने
कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद एक जनवरी को शुरू हुआ था। यहां उडुपी में छः मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने के कारण कॉलेज में क्लासरूम में बैठने से रोक दिया गया था। कॉलेज मैनेजमेंट ने नई यूनिफॉर्म पॉलिसी को इसकी वजह बताया था। इसके बाद इन लड़कियों ने कर्नाटक हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। लड़कियों का तर्क है कि हिजाब पहनने की इजाजत न देना संविधान के अनुच्छेद 14 और 25 के तहत उनके मौलिक अधिकार का हनन है।
जानकारी के लिये बता दें कि कर्नाटक के कुंडापुरा कॉलेज की 28 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर क्लास अटेंड करने से रोका गया था। मामले को लेकर छात्राओं ने हाईकोर्ट में याचिका लगाते हुए कहा था कि इस्लाम में हिजाब अनिवार्य है, इसलिए उन्हें इसकी अनुमति दी जाए। इन छात्राओं ने कॉलेज गेट के सामने बैठकर धरना देना भी शुरू कर दिया था।
छात्राओं के हिजाब पहनने के विरोध में कुछ हिंदुत्तववादी संगठनों ने ‘छात्रों’ को कॉलेज परिसर में भगवा गमछा पहनने को कहा था। वहीं, हुबली में दक्षिणपंथी संगठन श्रीराम सेना ने कहा था कि जो लोग बुर्का या हिजाब की मांग कर रहे हैं, वे पाकिस्तान जा सकते हैं। ये सवाल भी उठाया गया था कि हिजाब पहनकर क्या भारत को पाकिस्तान या अफगानिस्तान बनाने की कोशिश की जा रही है?