पंकज चतुर्वेदी
टोक्यो ओलंपिक में एक तरफ जहां पूरा देश भारतीय महिला हॉकी टीम के सेमीफाइनल में जीत के लिए दिनभर दुआएं करता रहा, वहीं टीम के हारने पर हरिद्वार में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। हॉकी टीम में शामिल हरिद्वार की वंदना कटारिया के रोशनाबाद स्थित घर के बाहर कुछ लोगों पर आतिशबाजी करने का आरोप लगा है।
वंदना के परिजनों का आरोप है कि कुछ युवकों ने उनके घर के बाहर पटाखे फोड़े। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। वंदना के परिजनों ने युवक के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। परिजनों ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।
वंदना के भाई सौरभ कटारिया और पंकज कटारिया ने बताया कि टीम के हारते ही कुछ युवकों ने उनके घर बाहर पटाखे जलाने शुरू कर दिए। आवाज सुनकर बाहर आए और युवकों से पटाखे न जलाने का अनुरोध किया। बताया जाता है कि युवक अभद्रता करने लगे। इस बात को लेकर हंगामा हो गया।
परिजनों ने मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है। वंदना के भाई सौरभ कटारिया ने बताया कि आरोपी उनसे ईर्ष्या रखते हैं। जिसके कारण उन्होंने पटाखे छोड़े। सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला का कहना है कि अभी लिखित शिकायत नहीं आई है। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।