शाहनवाज़ हुसैन बोले ‘सच नहीं होंगे फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के सपने, बहाल नहीं होगा अनुच्छेद 370’

नई दिल्ली/जम्मूः भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की कभी भी बहाली नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग विकास चाहते हैं और ये उनका अधिकार है। पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन को गुपकार गैंग करार देते हुए शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि ये लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के लिये बता दें कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज़ हुसैन जिला विकास परिषद के चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए कश्मीर पहुंचे हैं। उन्होंने शुक्रवार को श्रीनगर में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में हालात काफी बदल चुके हैं। हम जम्मू-कश्मीर के लोगों के मुद्दों को लेकर गंभीर हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विकास का नया अध्याय शुरू हुआ है। कोरोना के कारण कई प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो पाए थे लेकिन अब वे जल्द शुरू हो रहे है।

धारा 370 को निष्प्रभावी बनाए जाने के बाद पहली बार कश्मीर पहुंचे शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में देश के अन्य भागों की तरह विकास को तेज गति मिलेगी और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है। शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि भाजपा वंशवाद शासन के खिलाफ है। कुछ परिवारों ने कश्मीर में सत्ता पर कब्ज़ा बनाए रखा और आम लोगों को आगे नहीं आने दिया।

भाजपा के इस तेजतर्रार प्रवक्ता ने कश्मीर के क्षेत्रीय दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले साल पांच अगस्त को लिए गए फैसले को गुपकार गैंग ने भी मान लिया है क्योंकि वे अब जिला विकास परिषद के चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला हमेशा ही दिल्ली और श्रीनगर में अलग-अलग भाषा बोलते रहे हैं। अब ये गठबंधन अनुच्छेद 370 को वापस लाने के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रहा है। शाहनवाज़ हुसैन ने कहा अनुच्छेद 370 कभी वापस नहीं आ सकता। जो चीज मर जाती है, वो कभी जिंदा नहीं होती। उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के सपने कभी सच नहीं होंगे। ये वहीं नेता हैं, जो कहते रहे हैं कि अनुच्छेद 370 कभी बहाल नहीं होगा।