नई दिल्ली/लखनऊः अमेरिका के निर्वतमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विवादित नक्शे को ट्वीट करने का मामला अब गरमाता जा रहा है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने भारत का विवादित नक्शा ट्वीट किया है. डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने ट्वीट कर ट्रंप समर्थक और बाइडेन समर्थक देशों को लाल और नीले रंग में दिखाया. इसमें डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बता दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने भारत को भी जो बाइडेन के प्रभाव वाला देश करार दिया है.
ट्रंप के बेटे की हरकत पर पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। शादाब ने कहा कि पीएम मोदी जिस ट्रंप को अपना दोस्त मानते हैं, वही ट्रंप उनका बार बार अपमान करता है। शादाब ने कहा कि ट्रंप के बेटे ने हमारे देश के अभिन्न अंग को दुश्मन देश का बताकर 135 करोड़ देशवासियों को अपमान किया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को अमेरिकी राजदूत को तलब करना चाहिए और इस घटना का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।
पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कार्यकर्ताओं की एक बैठक में शिरकत करने आगरा आए थे। जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप के बेटे की करतूत पर सख्त नाराज़गी ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का दोस्त बार बार उनका अपमान करता है। उन्होंने कहा कि किसी जिस तरह ट्रंप के बेटे ने भारतीयों का अपमान किया है, उसके लिये यह देश उसे कभी माफ नहीं करेगा।
शादाब ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त कर नहीं पाए और बिहार में लोगों जंगलराज पर भाषण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस सरकार से त्रस्त आ चुकी है। आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करके जनता सबक़ सिखाएगी।