अखिलेश को शादाब की सलाह ‘अहंकार छोड़िए, 2022 में हमारे बिना नहीं बन पाओगे मुख्यमंत्री’

मेरठः पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर शादाब चौहान ने यूपी उपचुनाव में हुई विपक्षी पार्टियों की हार पर समाजवादी पार्टी पर कहा कि जब 2017 में पीस पार्टी के साथ गठबंधन करके समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव लड़ा था, तो जीत दर्ज की थी, और भाजपा के उस किले को ध्वस्त किया था, जहां से सूबे के मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव जीतते थे। लेकिन अब राज्य की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी सिर्फ एक सीट ही जीत पाई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शादाब चौहान ने ये बातें मेरठ में एक प्रेस कांफ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी ने पीस पार्टी से गठबंधन करके गोरखपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव लड़ा तो सपा ने उस सीट पर जीत दर्ज की, लेकिन दो लगभग दो साल बाद हुए लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने पीस पार्टी से गठबंधन तोड़ दिया, जिसके नतीजे में सपा बसपा गठबंधन मिलकर भी गोरखपुर में दोबारा जीत दर्ज नहीं कर पाया। शादाब ने कहा कि पीस पार्टी के साथ मिलकर ही भाजपा को हराया जा सकता है।

 

उन्होंने कहा कि सपा को अहंकार त्यागना होगा, ऐसा ही अहंकार राजद में था, लेकिन उनके इसी अहंकार ने बिहार में उन्हें सत्ता से दूर कर दिया। शादाब ने कहा कि अगर राजद में जीतन राम मांझी की पार्टी और वीआईपी पार्टी को शामिल कर लिया जाता, तो बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बनती। लेकिन राजद ने इन्हें छोटा दल मानकर अपने गठबंधन से दूर रखा, और आज एनडीए इन्हीं दोनों दलों की बदौलत बहुमत का आंकड़ा पार कर पाया है। पीस पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी को बिहार के नतीजों से सबक़ से लेना होगा, अगर वे राज्य से एनडीए को सत्ता से बाहर करना चाहते हैं तो उन्हें छोटे दलों को भी अहमियत देनी होगी। शादाब ने कहा कि एकजुट होकर ही जनविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर किया जा सकता है।

शादाब चौहान ने कहा कि पीस पार्टी हर वर्ग, हर समाज की पार्टी है। उन्होंने कहा कि पीस पार्टी द्वारा किसानों, बेरोजगारों, बुनकरों, महिलाओं की लड़ाई लड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि 2022 में जब हम सरकार में शामिल होंगे, तो किसानों के उत्पाद का 70 प्रतिशत लाभग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों का दाम सस्ते दर पर खरीदकर मुनाफाखोरी करने वालों पर लगाम लगाई जाएगी। इसके अलावा राज्य में पूर्ण रूप से शराबबंदी की जाएगी। पीस पार्टी ने अभी से ‘फतेह उत्तर प्रदेश’ मिशन शुरु किया है। शादाब ने बताया कि पीस पार्टी 15 जनवरी से प्रदेश में रैलियों की शुरुआत करने जा रही है।