आगराः 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पीस पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरु कर दीं हैं। पीस पार्टी यूपी में संगठन विस्तार पर ज़ोर दे रही है। इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान आगरा पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान पीस पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को पीस पार्टी ने चार प्रत्याशियों पहली लिस्ट जारी की है। यह लिस्ट उलमाओं द्वारा जारी की गई है। शादाब ने बताया कि पीस पार्टी ने चार उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, इस लिस्ट में पार्टी ने बाराबंकी, सुल्तानपुर, उतरौला और ख़लीलाबाद विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।
पीस पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि आगरा जनपद की तमाम विधानसभा सीटो पर पीस पार्टी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि किसान विरोधी जनविरोधी सरकार का पर्दाफाश करने के लिये पीस पार्टी ने जनचेतना अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में पाल समाज, गुर्जर समाज, सैनी समाज, ब्राहम्ण समाज का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब गुर्जर के बेटे का एनकाउंटर करने की हिम्मत योगी आदित्यनाथ की पुलिस में नहीं होगी। उन्होने कहा पीस पार्टी की सरकार बनने पर फर्जी एनकाउंटर की जांच कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमारा ऐजेंडा जनता को स्वच्छ जल, पूर्णतः शराबबंदी, इसके अलावा छोटे प्रदेश के मुद्दे पर पीस पार्टी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रदेश में मानवतावादी सरकार बने, पीस पार्टी संपूर्ण मानवता को न्याय दिलाने की विचारधारा में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि अब जो किसान आंदोलन चल रहा है इस आंदोलन की शुरुआत हमने की थी, जब इस क़ानून का मसौदा तैयार किया गया था तब पीस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में इसके विरोध में प्रदर्शन किया था।
उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना से ज्यादा ख़तरा भारतीय जनता पार्टी है इसकी वैक्सीन अभी बन रही है जिसे जनता 2022 में इस्तेमाल करके भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी। उन्होंने कहा कि किसान सस्ती बिजली चाहता है, सस्ता डीजल चाहता है, जब इस देश में अडाणी के रुपये स्क्वायर मीटर पर ज़मीन मिल सकती है तो किसान को उसका हक़ क्यों नहीं मिल सकता।