इमरान के समर्थन में आए वरिष्ठ पत्रकार पंकज चतुर्वेदी, कहा ‘तेरे लश्कर के मुक़ाबिल मैं अकेला हूं मैं मगर’

नई दिल्लीः विवादित नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक सभा को संबोधित करने के ‘जुर्म’ में उत्तर प्रदेश सरकार ने कांग्रेस स्टार प्रचारक और युवा शायर इमरान प्रतापगढ़ी पर एक करोड़ चार लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए उन्हें वसूली नोटिस भेजा है। जानकारी के लिये बता दें कि इमरान प्रतापगढ़ी ने मुरादाबाद से ही लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन अब वे बीते दो महीने से नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ आंदोलन चला रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इमरान को नोटिस भेजे जाने की ख़बर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। इस ख़बर पर बुद्धीजीवी वर्ग की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गईं हैं। वरिष्ठ पत्रकार एंव लेख पंकज चतुर्वेदी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जुल्म का नया तरीका। आवाज़ दबाने की नई साजिश है।

नागरिकता संशोधन कानून  के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने और धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी को मुरादाबाद जिला प्रशासन ने एक करोड़ चार लाख आठ हजार रुपये के जुर्माने का नोटिस भेजा है। प्रशासन ने नोटिस में प्रतिदिन 13 लाख 42 हजार रुपए के खर्चे का हिसाब लगाकर इमरान प्रतापगढ़ी को नोटिस भेजा है। मुरादाबाद में 29 जनवरी से सीएए के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है। अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम ने नोटिस जारी किए। प्रदर्शन मुरादाबाद ईदगाह में चल रहा है।

पंकज चतुर्वेदी ने इमरान की ही शायरी पढ़ते हुए योगी सरकार पर पलटवार किया है कि-

राह में ख़तरे भी हैं, लेकिन ठहरता कौन है,

मौत कल आती है, आज आ जाये डरता कौन है।

तेरी लश्कर के मुक़ाबिल मैं अकेला हूँ मैं मगर,

फ़ैसला मैदान में होगा कि मरता कौन है।