Latest Posts

सऊदी अरब ने मक्का के लिए उमराह यात्रा शुरू की

रियाद: सऊदी अरब के हज मंत्रालय ने पवित्र शहर मक्का के लिए उमराह की यात्रा फिर से शुरू कर दी है। सऊदी अरब ने इससे पहले मार्च में कोरोना वायरस मामले सामने आने के बाद विदेशी और घरेलू मुसलमानों के लिए यहां की यात्रा स्थगित कर दी थी। मंत्रालय और उमराह के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यात्रा चार चरणों में होगी। पहले चरण में चार अक्टूबर से केवल 30 प्रतिशत यात्रियों के साथ शुरू होगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होंने कहा कि 18 अक्टूबर से शुरु होने वाले दूसरे चरण में 75 प्रतिशत यात्री इसमें शामिल होंगे। तीसरे चरण में एक नवम्बर से स्थानीय और विदेशी मुस्लिम यात्री इसमें शामिल होगे। उन्होंने कहा कि 1,08,000 से अधिक विदेशी और स्थानीय यात्रियों को उमराह में भाग लेने की अनुमति मिली है। यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी और अन्य ऐहतियाती उपायों का पालन करना होगा।

बता दें कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी महामारी के चलते विदेश से आने वाले हज यात्रियों की यात्रा रद्द की गई थी। कोरोना से पहले स्पेनिश फ्लू जैसी महामारी में भी हज यात्रा को स्थगित नहीं किया गया था, लेकिन इस बार कोरोना के कारण हज यात्रा को स्थगित किया गया था। अब उमराह यात्रा शुरु हो गई है।