नई दिल्ली: शिवसेना नेता संजय राउत ने बहुचर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स को छोड़ दीजिए, हमने जब बाला साहब ठाकरे पर फिल्म बनाई थी तो उसे भी टैक्स फ्री नहीं किया था, फिर भी लोग देखने आए थे। बाला साहब ठाकरे ने कश्मीरी पंडितों के बच्चों के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग में महाराष्ट्र में एक कोटा भी रखा था।
शिवसेना नेता आगे कहा कि कश्मीरी पंडित शिवसेना को जानते हैं। द कश्मीर फाइल फिल्म कैसे बनी, क्यों बनी और इस फिल्म का एजेंडा क्या है वो सबको पता है। द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर जो राजनीति हो रही है वो ठीक नहीं है।
हमलावर हुई कांग्रेस
इस फिल्म पर कांग्रेस की ओर से भी लगातार प्रतिक्रिया आ रही हैं। कल शाम बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिल्म देखी थी। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि “इस “कश्मीर फाइल्स” फिल्म में कोई संदेश नहीं है, सब आधा अधूरा है। केवल हिंसा दिखाने की कोशिश है। भाजपा वालों के सामने खड़े हो जाओ, तो भाग जाते हैं। भाजपा का कोई व्यक्ति फिल्म देखने नहीं आया।”
उन्होंने आगे कहा कि “अभी “कश्मीर फाइल्स” देखकर लौटा हूँ। फिल्म में दिखाया गया है कि भाजपा के सहयोग से चल रही सरकार ने कश्मीरी पंडितों को रोकने का प्रयास नहीं किया था, बल्कि उन्हें जाने को कहा। वहां सेना नहीं भेजी गयी। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने जब लोकसभा का घेराव किया, तब सेना भेजी गयी।”