देश, दुनिया व आज़म खान के स्वास्थ्य के लिए सपाइयों ने दुआ की।

मुज़फ्फरनगर: सपा नेता शमशेर मलिक के ज़ाकिर कॉलोनी स्तिथ आवास पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से त्रस्त देशवासियो व वरिष्ठ सपा नेता आज़म खान व उनके पुत्र अब्दुल्ला आज़म के लिये जल्द स्वस्थ होने दुआ करायी गयी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस दौरान सपा नेता शमशेर मलिक ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण पूरे देश मे त्राहि त्राहि मची हुई है समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान व उनके पुत्र अब्दुल्ला आज़म का स्वास्थ्य खराब चल रहा है आज देशवासियो,आज़म खान व अब्दुल्ला आज़म के स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआ करायी गयी है,रब से यही दुआ की है कि जल्दी ही कोरोना महामारी का खात्मा हो जाये और पूरा देश स्वस्थ हो जाये। दुआ मौलाना मेहताब आलम क़ासमी ने करायी। इस दौरान राशिद मलिक,वसीम राणा,सनव्वर खान,दीपक कुमार,इरशाद अहमद,राहुल आदि मौजूद रहे।

बता दें कि आज़म ख़ान अपनी पत्नी और बेटे के साथ फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद थे। पिछले वर्ष उनकी बेटी तंजीन फ़ातिमा को ज़मानत मिल गई थी, लेकिन उनके बेटे अब्दुल्लाह आज़म ख़ान और आज़म ख़ान को ज़मानत नहीं मिल पाई है। पिछले दिनो आज़म ख़ान और उनके पुत्र को जेल में ही कोरोना हो गया था। जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है।