Latest Posts

दिलीप कुमार के निधन से बेहद आहत हैं सायरा बानो, शाहरुख खान ने दिया सहारा

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानो अपने पति दिलीप कुमार के निधन से बेहद आहत है। दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज निधन हो गया है। उन्हें पिछले महीने से ही सांस संबंधित समस्याएं बनी हुई थी। दिलीप कुमार के साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो उनकी आखिरी सांस तक साथ रहीं। वर्ष 1966 में दिलीप-सायरा ने शादी की थी। सायरा हर वक्‍त दिलीप कुमार के साथ मजबूती से खड़ी रहीं और हर मुश्किल घड़ी में उनका हाथ थामे रहीं। दोनों का 55 साल का साथ आज छूट गया। सायरा, दिलीप का पूरा ध्यान रखती थी और उन्हें अपनी धड़कन मानती थीं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सायरा बानो पति दिलीप कुमार के गुजर जाने के बाद से खुद पर काबू नहीं रख पा रही है। उनके आंसू नहीं रूक रहे हैं। दिलीप कुमार के निधन से सायरा बानो बिल्कुल टूट चुकी हैं। दिलीप कुमार की मौत के बाद सायरा बानो ने कहा है कि भगवान ने उनके जीने की वजह छीन ली। साहब के बिना, मैं कुछ भी नहीं सोच पाऊंगी। सब लोग, कृपया प्रार्थना करें।

दिलीप कुमार के निधन से जहां पूरे देश में शोक की लहर दौड़ रही है।दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने के लिए कई हस्तियां उनके घर पहुंचीं। शाहरुख खान भी दिलीप कुमार को विदाई देने पहुंचे। दिलीप-सायरा, शाहरूख को बेटा की तरह मानते थे। अंतिम दर्शन के लिए जब शाहरुख खान उनके घर पहुंचे तो सायरा बानो उन्हें देख फूट-फूटकर रो पड़ीं,तब शाहरुख ने सायरा बानो को सहारा दिया।

शाहरुख को बेट की तरह मानते थे दिलीप कुमार

दिलीप कुमार और सायरा बानो के बच्चे नहीं हैं, लेकिन दोनों शाहरुख खान को अपने बेटे की तरह मानते थे। दिलीप-सायरा के माता-पिता बनने का सपना अधूरा रह गया।दिलीप कुमार ने इसका खुलासा अपनी ऑटो बायोग्राफी ‘द सबस्टांस एंड द शैडो’ में किया था। ​​​​​​इसमें बताया गया है कि दिलीप-सायरा ताउम्र माता-पिता क्यों नहीं बन सके।ऑटो बायोग्राफी में दिलीप कुमार ने बताया था, ‘सच्चाई यह है कि 1972 में सायरा पहली बार प्रेग्नेंट हुईं। यह बेटा था (हमें बाद में पता चला)। आठ महीने की प्रेग्नेंसी में सायरा को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई। इस दौरान पूर्ण रूप से विकसित हो चुके भ्रूण को बचाने के लिए सर्जरी करना संभव नहीं था और दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई।

सायरा बानो ने एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान से उनकी पहली मुलाकात के बारे में बताया था। सायरा ने शाहरुख के फिल्म दिल आशना है साइन करने के वक्त का किस्सा बताते हुए कहा था, ‘हम फिल्म के मुहूर्त के लिए गये थे। दिलीप साहब ने सेरेमोनियल क्लैप दिया था। मैं हमेशा कहती हूं कि यदि हमारा बेटा होता तो बिल्कुल शाहरुख की तरह दिखाई देता।सायरा ने कहा था, ‘शाहरुख खान और दिलीप साहब के बाल एक जैसे ही हैं। यह एक बड़ी वजह थी कि मैं जब भी शाहरुख से मिलती थी तो उनके बालों में उंगली फेरती थी। शाहरुख ने खुद कहा था, आज आप मेरे बालों में हाथ नहीं लगा रही हैं। उनकी यह बात सुन मुझे बहुत ख़ुशी हुई थी।’

मेरा तो भाई चला गयाः धर्मेंद्र

दिलीप कुमार के निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड में शोक की लहर है। धर्मेंद्र यह खबर सुनकर बेहद भावुक हो गये हैं।धर्मेंद्र, दिलीप कुमार को भाई मानते थे। धर्मेंद्र ने कहा, मैंने अभी ये बहुत बड़ा सदमा बर्दाश्त किया है, मेरा तो भाई चला गया। मेरे साथ उनका एक बेहद खास रिश्ता था। मैं बहुत दुखी हूं, ज्यादा कुछ कह नहीं सकता। मैं उनसे मिलने जाता था, या फोन पर हालचाल लेता था। आज हम सब उनकी बातें कर रहे हैं। उनकी यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी, वो बात बात पर याद आएंगे।जब मैं पहली बार उनसे मिलना चाहता था तो लगा था कि कौन मुझे दिलीप कुमार से मिलवाएगा। फिर उनकी बहन ने मुझे उनसे मिलवाया।वह हमेशा ऐसे मिले जैसे अपना सगा भाई हो।

धर्मेन्द्र को फ़िल्मफेयर अवॉर्ड शो में लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया था। वहां, मौजूद दिलीप कुमार ने तब धर्मेंद्र को अपने छोटे भाई की तरह संभाला और पुचकारा था। धर्मेंद्र ने इस अवॉर्ड फंक्शन में दिलीप साहब को अपना भाई बताते हुए कहा था, इन्हें मैं बहुत प्यार करता हूं। मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि हम एक ही मां की कोख से पैदा क्यों नहीं हुए। वहीं, दिलीप कुमार ने धर्मेंद्र को दुलारते हुए उनके बारे में कहा था, जब मैंने पहली बार धरम को देखा था और देखते ही मेरे दिल में उमंग पैदा हुई, अल्लाह मुझे ऐसा ही बनाया होता तो क्या जाता।

एक इंस्टीट्यूट चला गयाः अमिताभ बच्चन

दिलीप कुमार के निधन पर बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर शोक जताया है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दिलीप कुमार के निधन पर संवेदना व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने ट्वीट किया, “एक इंस्टीट्यूट चला गया. भारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वह हमेशा ‘दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद’ लिखा जाएगा. उनकी आत्मा की शांति के लिए मेरी दुआएं और परिवार को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति गहरा दुख हुआ।”

अक्षय कुमार ने कहा, “दुनिया में कई हीरो हो सकते हैं, लेकिन हम ऐक्टरों के लिए वह असली हीरो थे। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। शांति। अजय देवगन ने लिखा, दिलीप कुमार के साथ मेरे कई खास पल हैं। कुछ बेहद निजी हैं और कुछ स्टेज पर। दिमाग से एकदम तैयार था कि वह हमें ऐसे छोड़कर चले जाएंगे। वह एक संस्था थे, एक टाइमलेस ऐक्टर। दिल टूटा गया। सायरा बानो जी के लिए गहरी संवेदना। सनी देओल ने लिखा, एक युग का अंत, दिलीप साहब आप हमेशा याद आएंगे।