शो जम्पिंग में साईमा सैयद का शानदार प्रदर्शन, प्रथम स्थान पाकर रोशन किया नाम

जोधपुर। अपनी मिट्टी की महक इंसान को सात समंदर पार से भी खींच लाती है। कुछ यही बात साबित हुई है मारवाड़ समारोह के दौरान जब अहमदाबाद में अपनी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की तैयारियां कर रही युवा घुड़सवार सायमा सैयद सारी तैयारियों को छोड़कर मारवाड़ होर्स शो में शिरकत करने पहुँच गई और अपने शहर के लोगो के बीच शो जंपिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। इसी तरह हैक्स प्रतियोगिता में भी साईमा द्वितीय स्थान पर रही।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उल्लेखनीय की जोधपुर की उदयमान घुड़सवार साईमा सैयद ने एक महीने पूर्व ही आल इंडिया ओपन चैंपियनशिप में 40 किलोमीटर रेस में क्वालीफाई किया है और वह नासिक में होने वाली एंडोरेंस रेस के लिए अहमदाबाद में सघन प्रशिक्षण ले रही हैं। अब वह अहमदाबाद में अपनी 60 किलोमीटर एंडोरेंस रेस की तैयारियां कर रही है।

 कल ही साईमा के प्रशिक्षक रेवता राम ने बताया कि जोधपुर में मारवाड़ हॉर्स शो का आयोजन हो रहा है और उस में तुम को भाग लेना है। यह समाचार मिलते हैं सायना ने अपनी कल की प्रैक्टिस पूरी की और तत्काल हवाई जहाज का टिकट लेकर जोधपुर के लिए रवाना हो गए। हालांकि सायमा को ऑल इंडिया एंडोरेंस 60 किलोमीटर स्पर्धा में शिरकत  काफी महत्वपूर्ण है और वह इसका सघन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी लेकिन अपने जन्म भूमि की आवाज सुनकर तत्काल जोधपुर पहुच गईं। साईमा ने बादल पर सवार हो कर शो जम्पिंग में शानदार प्रदशन करते हुए 22 सेकंड में सारी बाधाएं पार कर ली।

पूर्व नरेश गजसिंह ने साईमा और बादल को पुरस्कार प्रदान किये। उल्लेखनीय है कि सायमा सैयद पिछले 6 सालों से मयूर चोपासनी स्कूल में प्रशिक्षक रेवत राम से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं । सायमा को प्रोत्साहित करने में राजपरिवार अपना पूरा सहयोग देता है।