नई दिल्ली: दो बार जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप जीत चुकी कश्मीर की गोल्डन गर्ल सादिया तारिक उस भारतीय टीम का हिस्सा हैं, जो 22से 28फरवरी तक शुरू होने वाली मॉस्को वुशु स्टार्स चौंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए मॉस्को रवाना हुई है। मॉस्को वुशु स्टार्स चौंपियनशिप साई के वार्षिक कैलेंडर प्रशिक्षण और प्रतियोगिता में स्वीकृत कार्यक्रम है।
सादिया तारिक श्रीनगर की रहने वाली हैं और उन्होंने हाल ही में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर में 20वीं जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर की वुशु टीम मेडल टैली में कुल मिलाकर तीसरे स्थान पर रहीं।
भारत के राष्ट्रीय मुख्य कोच कुलदीप हांडू, जो पहले से ही 19वें एशियाई खेलों के लिए केआईसी मेरठ में राष्ट्रीय वुशु कोचिंग शिविर में हैं, ने भी सादिक तारिक और पूरे भारतीय दल को चौंपियनशिप के लिए बधाई दी है। घाटी से वुशु में सादिया तारिक गोल्डन गर्ल 22-28फरवरी 2022तक मॉस्को में मॉस्को वुशु स्टार्स चौंपियनशिप के लिए आज रवाना हुई। टीम को साई द्वारा सरकार की लागत पर मंजूरी दी गई है।
सादिया जम्मू-कश्मीर के उन पांच वुशु खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्हें दिसंबर में चीन में होने वाले युवा एशियाई खेलों के लिए प्रशिक्षित और तैयार किया जा रहा है। भारतीय खेल प्राधिकरण वर्तमान में उन्हें मेरठ, यूपी के एक शिविर में प्रशिक्षण दे रहा है। जम्मू-कश्मीर के वुशु एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सराफ ने सभी पदाधिकारियों के साथ उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और चौंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
भारत के नेशनल कोच कुलदीप हांडू ने भी सादिया को मुबारकबाद दी है। सादिया जम्मू कश्मीर के उन पांच खिलाड़ियों में से है जिन्हे चीन में होने वाले यूथ एश्यिन गेम्स के लिए तैयार किया गया था। मौजूदा समय में इन्हे मेरट में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।