सादिया तारिक: मॉस्को में गोल्ड मेडल जीतने वाली कश्मीरी खिलाड़ी, जिसे PM मोदी समेत ये लोग दे रहे बधाई

नई दिल्लीः रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ती तनातनी के कारण अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने शुक्रवार को खेल निकायों से रूस और बेलारूस में आयोजित होने वाले सभी प्रतियोगिताओं को रद्द करने या स्थानांतरित करने की अपील की है। श्याम सुंदर स्वामी और ज्योति बालियान की कम्पाउंड मिश्रित जोड़ी ने शुक्रवार को रजत पदक जीतकर भारत को दुबई विश्व तीरंदाजी पैरा चैंपियनशिप में पहला पदक दिलाया। वहीं कश्नमीर की सादिया तारिक ने भी मॉस्को में देश का झंडा फरहराया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कश्मीर की वुशु खिलाड़ी सादिया ने मॉस्को में जीता गोल्ड

भारत की स्टार खिलाड़ी सादिया तारिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मॉस्को वुशु स्टार्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने चैम्पियनशिप का गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में उन्होंने रूस की ही खिलाड़ी को मात दी। रूस की राजधानी में इस टूर्नामेंट का आयोजन 22 से 28 फरवरी के बीच किया जा रहा है। सादिया दो बार गोल्ड जूनियर नेशनल वुशु चैंपियन रह चुकी हैं।

पीएम मोदी ने दी बधाई

पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री और एथेंस ओलंपिक के रजत पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने सादिया के गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मास्को वुशु स्टार्स चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने पर सादिया तारिक को बधाई। भारत की बेटियों का चमकना जारी है।’

सादिया तारिक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने सादिया को बधाई देते हुए लिखा कि मॉस्को वुशू चैम्पियनशिप में सादिया तारिक को गोल्ड मेडल जीतने पर हार्दिक बधाई। उनकी ये सफलता अन्य कई एथलिट्स को प्रभावित करेगी, भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं।

जानकारी के लिये बता दें कि इस चैंपियनशिप में जूनियर और सीनियर वर्ग के भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सादिया श्रीनगर से हैं और उन्होंने हाल ही में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर में 20वीं जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है। उस प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर की वुशु टीम मेडल टैली में कुल मिलाकर तीसरे स्थान पर रही।

कश्मीर में भी खुशी का माहौल

सादिया तारिक की उपलब्धि से जम्मू कश्मीर में खुशी का माहौल है। सादिया के पिता तारिक लोन इंडिया टुडे ग्रुप में कैमरामैन हैं। पिता लोन का कहना है कि यह सिर्फ सादिया का ही पदक नहीं है, बल्कि उनका भी है। सादिया जम्मू-कश्मीर के उन पांच वुशु खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें दिसंबर में चीन में आयोजित होने वाले युवा एशियाई खेलों के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।