रीवा/भोपालः मध्यप्रदेश के रीवा स्थित राजनिवास सर्किट हाउस में धार्मिक व्यक्ति ने अधर्म किया है। दरअस्ल सर्किट हाउस में महंत समर्थ त्रिपाठी उर्फ सीताराम दास महाराज ने एक किशोरी के साथ बलात्कार किया, इस घटना से रीवा में सनसनी फैल गई है। आरोपी महंत सीताराम दास और अन्य आरोपी इस घटना के बाद से लोग फरार है, वहीं एक आरोपी विनोद पांडेय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि विनोद पांडेय कुख्यात बदमाश है, यही शख्स किशोरी को महंत के पास लेकर आया था।
म.प्र. के प्रतिष्ठित समाचार पोर्टल पलपल इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ रीवा में समदडिय़ा बिल्डिंग के उद्घाटन में रामकथा का वाचन करने के लिए महंत समर्थ त्रिपाठी उर्फ सीताराम दास महाराज को बुलाया गया था। सीताराम को को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने वीआईपी ट्रीटमेंट दिया, यहां तक कि उनके लिए रीवा के सर्किट हाउस रामनिवास में कमरा नम्बर चार बुक किया गया।
विनोद पांडेय लाया था युवती
महंत सीताराम दास के पास विनोद पांडेय नामक कुख्यात बदमाश सतना की एक किशोरी को यह कहकर ले गया था कि आपका काम महाराज द्वारा करा दिया जाएगा, किशोरी भी विनोद पांडेय के कहने पर सर्किट हाउस पहुंच गई, जहां विनोद पांडेय पहले महंत के कमरे में पहुंचा, जहां पर महंत सहित तीन लोग पहले से उपस्थित रहे।
चारों ने पहले सर्किट हाउस के कमरा नम्बर चार में शराब पी, इसके बाद विनोद ने किशोरी को महंत के पास यह कहकर छोड़ दिया कि आप बात कर लो, यहां तक कि तीनों बाहर आ गए, विनोद पांडेय बाहर से दरवाजा बंद कर दिया, महंत सीताराम दास महाराज ने किशोरी के साथ कमरे में बलात्कार किया, इस घटना से व्यथित किशोरी अपने आप को बचाने का प्रयास करती रही लेकिन दरवाजा नहीं खुला।
बाद में महंत के कहने पर कमरा खोला गया, विनोद पांडेय और उसके साथियों ने किशोरी को समझाते हुए शांत रहने के लिए दबाव भी बनाया उस वक्त तो किशोरी शांत रही बाद में उसने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है, जिसपर पुलिस ने महंत सहित उसके तीन साथियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है, जिसमें विनोद पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं महंत सीताराम दास सहित अन्य आरोपी फरार है, इस घटना के बाद से रीवा में सनसनी फैली हुईहै, हर तरफ चर्चाओं का माहौल बना हुआ है।