युवा पंचायत के बहाने पश्चिमी यूपी को मथेगा रालोद

परवेज त्यागी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लखनऊः सेना में भर्ती की नई सरकारी योजना अग्निपथ पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष शिद्दत से जुट गया है। राष्ट्रीय लोकदल ने इसके लिए बकायदा कार्ययोजना तैयार कर ली है। योजना की घोषण के बाद बीते गुरुवार को देश में युवाओं का आक्रोश सरकार के खिलाफ फूट पड़ा था, उसी को देखते हुए रालोद ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पांच मंडल मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़, मेरठ और सहारनपुर के अलग-अलग जिलों में युवा पंचायतें करने की योजना को अमली जामा पहनाया है। आगामी 28 जून से आयोजित होने वाली इन युवा पंचायतों के बहाने रालोद नौजवानों को मथने के साथ ही 2024 के लिए सरकार के विरोध में बिगुल फूंकेगा।

शामली से युवा पंचायत की शुरुआत

अग्निपथ योजना वापस लो के नारे के साथ रालोद सहारनपुर मंडल के शामली जिले से युवा पंचायत की शुरुआत करेगा। पंचायत की तारीखों का ऐलान पार्टी की ओर से किया गया है। 28 जून को शामली से प्रारंभ कर पार्टी 16 जुलाई को बागपत में इस कड़ी की अंतिम पंचायत करेगी। पार्टी ने इस पंचायत का मुद़दा बढ़ती बेरोजगारी और सरकार की गतल नीतियों को बनाया है। पार्टी आलाकमान की ओर से संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारी, विधायक और नेताओं को गांव-गांव युवाओं के बीच जाकर योजना की कमियों का बखान करने के लिए कहा गया है। युवा पंचायत नाम देकर रालोद इसके जरिए पश्चिमी यूपी के युवाओं को आगामी चुनाव के लिए साधने की तैयारी में जुट गई है।

युवाओं के आक्रोश को भुनाने की रणनीति

अग्निपथ योजना का यूपी समेत देश के कई राज्यों में व्यापक विरोध हो रहा है। शुक्रवार को पूर्वांचल के जिले बलिया में अग्निपथ के खिलाफ नौजवानों का आक्रोश अग्निकांड में बदल गया। विपक्षी दल इसी के दृष्टिगत युवाओं के इस विरोध को सरकार के खिलाफ वोट के रुप में बदलने के लिए जुट रहे हैं। विपक्षी दलों में रालोद ने इसकी पहल करते हुए आयोजित होने वाली युवा पंचायतों की प्रस्तावित तारीखों की घोषणा कर दी।

किस तरह हैं कार्यक्रम

तारीख         स्थान

28 जून        शामली

01 जुलाई    मथुरा

03 जुलाई    मुजफ्फरनगर

04 जुलाई     बिजनौर

06 जुलाई    बुलंदशहर

08 जुलाई    अमरोहा

09 जुलाई    मुरादाबाद

11 जुलाई    अलीगढ़

12 जुलाई    आगरा

14 जुलाई    गाजियाबाद

16 जुलाई    बागपत