खुलासा: कौन हैं हिजाब विवाद को सुलगाने वाले तत्व?

जिस एमजीएम कॉलेज में 2011 से लेकर दस पंद्रह दिन पहले तक छात्राएं हिजाब पहनती आयी हों उस कॉलेज में अचानक से हिजाब विरोध की आग कैसे सुलग उठी ? एमजीएम कॉलेज के पूर्व और वर्तमान छात्र-छात्राओं ने द न्यूज़ मिनट से बातचीत में बताया कि एमजीएम के छात्राओं ने पिछले सप्ताह तक कॉलेज में स्वतंत्र रूप से हिजाब पहना था। 2011 और 2013 के बीच एमजीएम कॉलेज की पूर्व छात्रा अर्णव अमीन ने बताया कि इस कॉलेज में हिजाब की अनुमति थी जब वह 2011 और 2013 के बीच एक छात्रा थीं। “मेरी कक्षा में हिजाब पहनने वाली लड़कियां थीं और वे इसे खुलकर पहनती थीं, किसी तरह का कोई विरोध या प्रतिबन्ध नहीं था। ”

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

द न्यूज मिनट की एक जांच में पाया कि हिजाब का विरोध स्वतःस्फूर्त नहीं था बल्कि हिंदू जागरण वेदिक (Hindu Jagrana Vedike) ने एमजीएम कॉलेज में छात्रों को उनके हिजाब पहनने वाली सहपाठियों के विरोध में उकसाया और उन्हें भगवा शॉल और भगवा पगड़ियां बांटीं। एमजीएम कॉलेज में 100 से अधिक भगवा-पहने छात्रों और हिजाब में मुस्लिम लड़कियों के एक समूह के बीच मंगलवार 8 फरवरी को गरमागरम बहस हुई थी। ये सिर्फ वही कॉलेज नहीं है जहां कर्नाटक में पहली बार हिजाब विवाद शुरू हुआ था। भगवा पहने प्रदर्शनकारी छात्रों द न्यूज मिनट ने कहा कि उडुपी में महिला सरकारी पीयू कॉलेज में जो हो रहा था, उसे देखने के बाद उन्होंने इस मुद्दे को उठाने का फैसला किया, द न्यूज मिनट पहले ही बता चुका है कि ये विरोध स्वतःस्फूर्त नहीं था, छात्रों को ये भगवा शाल और पगड़ियां हिंदू जागरण वेदिक द्वारा इकठ्ठा कर बांटी गयीं थीं।

द न्यूज मिनट ने एक मेसेज का पता लगाया है जो हिजाब विरोध से गतिरोध से कम से कम दो दिन पहले एमजीएम कॉलेज में छात्रों को प्रसारित किया गया था। जिसमें लिखा था कि “पहले से ही, उडुपी के सभी कॉलेजों में हिजाब मामला एक बड़ा मुद्दा बन गया है और एक महीने से मुस्लिम छात्राएं सोशल मीडिया पर संदेश पोस्ट कर रही हैं।” कन्नड़ भाषा में भेजे इस मेसेज में आगे लिखा गया है कि “हम जानते हैं कि यह हिजाब समस्या एमजीएम कॉलेज में भी है। हमारे कॉलेज में भी, हमें कैसे भी करके इस शैक्षणिक वर्ष के भीतर इस हिजाब मुद्दे को समाप्त करने की आवश्यकता है और यह आवश्यक है कि हम सभी एकरूपता की रक्षा के लिए लड़ें। इसके लिए यह सभी छात्रों को अनिवार्य रूप से सोमवार को भगवा शॉल लाना होगा और इसे अपने बैग में रखना होगा जब तक कि आयोजक उन्हें कंधे पर पहनने के निर्देश नहीं भेजते, और फिर कॉलेज में प्रवेश करते हैं “यह मेसेज “जय श्री राम” के नारे के साथ समाप्त होता है।

सोमवार को कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ, वहीं मंगलवार की सुबह को हिजाब पहनी लड़कियों को भगवा पहने छात्रों का सामना करना पड़ा। इस बीच एमजीएम कॉलेज में हुई नारेबाज़ी और बहस के बीच में भाजपा नेता यशपाल सुवर्णा मौजूद थे। वह नारे लगा रहे छात्रों के बीच खड़े थे।

हिंदू जागरण वेदिके के संभागीय सचिव प्रकाश कुक्केहल्ली, जहां अज्जम्मा कैफे में हिंदुत्व संगठन के सदस्यों द्वारा भगवा शॉल इकठ्ठे किये गए थे।

एमजीएम कॉलेज के अधिकारियों ने मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे गतिरोध को तोड़ने और छात्रों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया। इसके बाद एमजीएम कॉलेज के बगल में स्थित एक लोकप्रिय छात्र हैंगआउट स्पॉट अज्जम्मा कैफे में प्रतीक्षा कर रहे हिंदू जागरण वेदिक सदस्यों को भगवा पोशाक पहने हुए कई छात्रों को भगवा पोशाक लौटाते हुए देखा गया था।

द न्यूज़ मिनट की रिपोर्टर ने देखा कि हिंदू जागरण वेदिक के संभागीय सचिव प्रकाश कुक्केहल्ली भी अज्जम्मा कैफे में मौजूद थे, जहां हिंदुत्व संगठन के सदस्यों द्वारा भगवा शॉल इकठ्ठे किये गए थे। अज्जम्मा कैफे में प्रकाश ने टीएनएम से कहा, “सांप्रदायिक संगठन हिजाब मुद्दे पर उडुपी में छात्रों को गुमराह कर रहे हैं और सांप्रदायिक माहौल ख़राब कर रहे हैं, इसलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं।”

यह पूछे जाने पर कि हिंदू जागरण वैदिक के सदस्य मंगलवार को एमजीएम कॉलेज के पास क्यों थे ? संगठन के उडुपी जिलाध्यक्ष प्रशांत नायक ने इस बात से इनकार किया कि संगठन ने छात्रों को संगठित किया था। “आज तक जो कुछ हुआ है, वह सब छात्रों द्वारा किया गया है और हम इसमें शामिल नहीं हैं। समाज के एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में, हम इस मुद्दे पर अपनी आँखें बंद करके नहीं बैठ सकते हैं। हमारा धर्म कहता है कि क्या सही है और क्या गलत है और किसी को कैसा व्यवहार करना चाहिए। हम क्रूरता का समर्थन नहीं करते हैं और कभी इसका समर्थन नहीं करेंगे। लेकिन हम हमेशा हाथ बांधकर नहीं बैठ सकते, यह हमारा काम है हमारे समाज की रक्षा करना, “प्रशांत नायक ने कहा। “देखो, ऐसा कोई नहीं है जिसके पास शॉल खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। छात्रों ने खुद इसकी व्यवस्था की है और यह एक उदाहरण है कि छात्र क्या कर सकते हैं।”

जैसा कि द न्यूज़ मिनट की रिपोर्टर ने देखा कि पुलिस द्वारा छात्रों के तितर-बितर करने के बाद, हिंदू जागरण वेदिक के सदस्यों ने विरोध करने वाले छात्रों से इन स्कार्फ और पगड़ी को वापस ले लिया, और उन्हें पैक कर दिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर हज़ारों की संख्या में शेयर किया गया था।