PM मोदी के नाम रवीश का पत्र, ‘जो अग्निवीर होगा वही तो आग को समझेगा।’

माननीय प्रधानमंत्री जी,

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अग्निवीर के फ़ायदे गिनाने पर रोक लगवा दीजिए। जिस तरह से नेता-मंत्री इसके फ़ायदे गिनाने में लगे हैं, जल्दी ही कोई बोल देगा कि दाद खाज खुजली की दवा भी अग्निवीर हैं। यह कोई हर मर्ज़ की दवा की पुड़िया, टिकिया या डिबिया नहीं है,जिसे बेचने के लिए मर्ज़ पर मर्ज़ गिनाए जा रहे हैं। ये हमारे सैनिक हैं। चार ही साल के लिए होंगे लेकिन होंगे तो सैनिक ही न।

स्किल इंडिया के समय भी इतने फ़ायदे नहीं गिनाए गए जितने अग्निवीर के समय गिनाए जा रहे हैं। कोई यह न कह दे कि देश में लाखों जगहों पर हवन होते रहते हैं, हवन के लिए भी अग्निवीर की ज़रूरत होगी। आग लगने पर बुझाने के लिए दमकल नहीं अग्निवीर की ज़रूरत होगी। जो अग्निवीर होगा वही तो आग को समझेगा।

यह ठीक नहीं हो रहा है। बीजेपी ने फ़ायदे के समर्थकों के कई बयान ट्विट किए हैं। इसमें अग्निवीर के फ़ायदे गिना रहे एक जनाब गुटखा बेच रहे हैं, याद नहीं आपने गुजरात में गुटखा बैन करवाया था? तब क्यों बीजेपी गुटखा बेचने वाले से अग्निवीर का समर्थन करा रही है?

आपका,

रवीश कुमार

दुनिया का पहला ज़ीरो टीआरपी ऐंकर