क्या आप जानते हैं कि रिलायंस की अपनी सिक्योरिटी कंपनी है जो कोरपोरेट सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग देती है? इस वीडियो को देखिए। रिलायंस का ही वीडियो है। ये तो नहीं पता कि इनकी सैलरी कितनी होती है मगर आम कंपनियों या हाउसिंग सोसायटी के बाहर जो गार्ड तैनात होते हैं, उनका वेतन औसतन कम से कम 8000 और अधिक से अधिक 16000 होता है। न्यूनतम मज़दूरी के हिसाब से किसी राज्य में 8000 तो किसी राज्य में 16000। वैसे इस बारे में और पता करने की ज़रूरत है।
अग्निवीर की चौथे साल में 32000 सैलरी होगी। तो क्या इस सैलरी पर निकाले जाने के बाद कारपोरेट की ऐसी सिक्योरिटी एजेंसी में 32000 महीने की सैलरी मिलेगा? आपने किसी कंपनी में तैनात गार्ड या फ़ाइव स्टार में तैनात गार्ड की सैलरी इतनी देखी है? मुझे नहीं पता कि फ़ाइव स्टार के सिक्योरिटी गार्ड को कितना वेतन मिलता है? रिलायंस की यह सुरक्षा कंपनी 1998 से काम कर रही है। इसकी पासिंग आउट परेड होती है।
जब कोरपोरेट की अपनी सिक्योरिटी कंपनी है ही तो वह बाहर के लोगों को क्यों नौकरी पर रखेंगे? रिलायंस की अपनी सुरक्षा कंपनी होते हुए यह कहना ठीक नहीं होगा कि रिलायंस के लिए सेना से चार साल बाद निकाले जा रहे हैं । पर सरकार रिलायंस से पूछ कर बता सकती है कि रिलायंस की कंपनी में किसे ट्रेनिंग मिलती है और उन्हें कितनी सैलरी पर रखा जाता है?
पत्र लिखने वालों के नाम
कई लोग मुझे पत्र लिख रहे हैं कि LIC में उनकी पूंजी डूब गई। मुझसे बात करना चाहते हैं लेकिन इसमें मैं क्या कर सकता हूं। आप अपनी जानकारी के आधार पर शेयर ख़रीदते हैं। यह आपका फैसला होता है। जीवन बीमा के क्षेत्र में प्राइवेट कंपनियां तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं। LIC का ग्रोथ वैसा नहीं है। अब अगर आपने LIC में पूंजी लगा दी है और वह डूब गई है तो इसमें मेरा कोई रोल नहीं है। किसी का पैसा डूब जाए दुखद तो होता है लेकिन नोटबंदी के समय का याद कर ख़ुद को बहला लें। शेयर बाज़ार है। क्या पता कभी अच्छे दिन आ जाएं।
अभी तो यह बाज़ार कहां जाकर गिरेगा, कोई नहीं जान सकता। कोई यह भी नहीं बता सकता कि कितने दिनों बाद यह चढ़ना शुरू करेगा। जिन लोगों ने LIC में पैसे लगाए हैं, उनमें से कितने ऐसे लोग हैं जिन्होंने पिछले दो सालों से शेयर बाज़ार में खेलना शुरू किया था? मुझे यह ज़रूर जानना है लेकिन ये सर्वे कौन करेगा। क्योंकि जो पुराना निवेशक होगा वह न तो पाने की ख़ुशी ज़ाहिर करता है और न डूबने पर पत्रकार को फ़ोन।