चंद्रशेखर का सवाल ‘सरकार की नज़र में दलितों की जान सस्ती क्यों? योगी जी जवाब दें’

नई दिल्ली: आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। चंद्रशेखर ने सवाल किया है कि सरकार की नज़र में दलितों की जान सस्ती क्यों? योगी जी जवाब दें। उन्होंने ये बातें हाथरस की पीड़िता के परिवार को सरकार की तरफ से दिए गए आश्वासन में हो रही देरी को लेकर कही हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चंद्रशेखर ने कहा कि लखनऊ में जब एप्पल कंपनी का अफ़सर पुलिस फ़ायरिंग में मारा गया था तो 40 लाख रु का मुआवज़ा मिला था। विधवा बहन को फ़ौरन क्लास वन की नौकरी दी गई थी। लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद हाथरस केस में ये सब अब तक नहीं हुआ। सरकार की नज़र में दलितों की जान सस्ती क्यों? योगी जी जवाब दें।

भीम आर्मी के संस्थापक ने मीडिया को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि बहुजनों के गौरव भीम आर्मी के बारे में अफ़वाह फैलाने वाले चैनल अब अपना ही थूका हुआ फेक न्यूज़ चाट रहे हैं। लेकिन अगर वे सोच रहे हैं ऐसा करके वे बच जाएँगे तो ये उनकी ग़लतफ़हमी है। उन्हें हमारे लीगल नोटिस का जवाब देना होगा।

उन्होंने कहा कि भीम आर्मी बहुजन समाज का गौरव है। हाल में News18 India और Zee News समेत कुछ चैनलों ने भीम आर्मी के खिलाफ विदेशी फंडिंग की फेक न्यूज़ चलाई जिसे ED ने नकार दिया है। अब हम उन पर 100 करोड़ रु. का मानहानि का केस करेंगे। उन्हें नोटिस भेज दिया गया है। स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं।

योगी सरकार पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि दिन प्रति दिन हत्या, लूट, बलात्कार ही योगी सरकार की उपलब्धि है। महोबा में अकौना गांव के ग्राम प्रधान राजू कुशवाहा जी को 15 दिन पहले जान से मारने की धमकी दी जाती है पुलिस को शिकायत की पर कोई कार्यवाही नहीं, अब उनकी हत्या कर दी गयी। यूपी में गुंडाराज है जिसमे जनता सुरक्षित नही है।

चंद्रशेखर ने बिहार की नितीश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार के बक्सर जिले में 07 लोगों ने मिलकर एक महिला का गैंगरेप किया और फिर दरिंदों ने 06 साल के बच्चे को भी बर्बरता से मार डाला। चुनावी प्रचार में मस्त सुशासन बाबू बिहार में बहन बेटियों के साथ हो रही ज्यादती पर तमाशबीन बने हुए हैं। अत्यंत ही भयावह!