कांग्रेस ने AIMIM को बताया टीम मोदी, कहा ‘जब-जब मोदी जी को हार नज़र आती है, तब-तब वो AIMIM बाहर निकालते हैं

नई दिल्ली/पटनाः बिहार में होने वाले विधानसभा  चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिये प्रचार आज थम गया। प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस ने ओवैसी की पार्टी पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ओवैसी पर भाजपा से मिले होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बिहार के तीसरे चरण का चुनाव-प्रचार आज सम्पन्न हो जाएगा। 7 तारीख़ को बिहार के तीसरे चरण के जागरूक व बहादुर मतदाता, तरक़्क़ी और विकास की एक नई बयार लिखने के लिए वोट डालेंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ओवैसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि एक छोटा राजनैतिक दल मोदी जी के 2014 में सत्ता में आने के बाद यकायक किसके इशारों पर हैलीकॉप्टरों से प्रचार व बड़े शामियानों में जलसे करता है? ये साधन कहां से आ रहे है? कौन जुटा रहा है? क्या कारण है असदुद्दीन ओवैसी व उसकी पार्टी की ओर कभी ED-CBI-IT ने कभी मुंह उठाकर नहीं देखा? अपने संसदीय क्षेत्र हैदराबाद में जल भराव से मरने वाले लोगों की खैर खबर लेने की बजाय ओवैसी जी सीमांचल को बाढ़मुक्त करने के झूठे वादे कर वोट बटोरने में व्यस्त है। ‘फूट डालो-बंटवारा करो’ की BJP रणनीति ओवैसी जी अब सीमांचल में भी ले आए है। ऐसे लोग बिहार और सीमांचल का क्या करेंगे?

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बिहार में असदुद्दीन ओवैसी का बसपा के साथ गठबंधन है। बसपा ने हाल में उत्तर प्रदेश में भाजपा को समर्थन दिया। क्या ओवैसी की AIMIM परोक्ष रूप से भाजपा समर्थक नही? आंध्रप्रदेश में ओवैसी, जगनमोहन रेड्डी की YSR पार्टी के साथ है। जगनमोहन रेड्डी एऩडीए का हिस्सा हैं। क्या ओवैसी परोक्ष रूप से भाजपा समर्थक नही? उन्होंने इसी तर्ज़ पर कहा कि तेलंगाना में ओवैसी का गठबंधन सत्ताधारी टीआरएस से है। टीआरएस मोदी समर्थक है। अर्थात टीआरएस की पीठ पर सवार असदुद्दीन ओवैसी फिर क्या मोदी समर्थक नहीं? टीआरएस CAA-NRC का कट्टर समर्थक है और मोदी के साथ खड़ा है। असदुद्दीन ओवैसी टीआरएस के साथ है। परोक्ष रूप से यह भाजपा का समर्थन नहीं, तो क्या?

कांग्रेस नेता ने कहा कि तेलंगाना की पार्टी जो 9 सीट पर चुनाव लड़ती है, बिहार के सीमांचल में 24 सीट पर किसकी मदद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं? तेलंगाना में पुराने शहर के बाहर नहीं लड़ते, महाराष्ट्र-उत्तर प्रदेश-झारखंड-बिहार प्रान्तों में आखिर क्यो चुनाव लड़ते है? BJP-असदुद्दीन ओवैसी के गठजोड़ की गाँठ खोलते हैं। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के कई चोटी के नेता ओवैसी को भाजपा का आदमी बता चुके हैं।