बेबी बंप’ के साथ सामने आई राखी सावंत, कहा- मैं एक मसीहा को जन्म दूंगी, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान

‘राखी सावंत जब भी सामने आती हैं तो अपनी हरकतों से सबके चेहरे पर स्माइल ले आती हैं। अब राखी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बेबी बंप के साथ नजर आती हैं। हालांकि ये बेबी बंप रियल नहीं है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राखी सावंत से बड़ा ड्रामेबाज कोई नहीं है। वह कुछ न कुछ ऐसा करती हैं जिससे फैंस एंटरटेन होते रहते हैं। कई बार उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। अब राखी फेक बेबी बंप के साथ मीडिया फोटोग्राफर्स के सामने आईं। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने ये फेक बेबी बंप और किसी चीज से नहीं बल्कि 2 गुब्बारों से बनाया है।

वह जिम आउटफिट में फेक बेबी बंप के साथ आती हैं। इस वक्त उनके साथ उनके दोस्त भी होते हैं और राखी वहां मौजूद लोगों के साथ भी खूब मस्ती करती हैं।

राखी आती हैं और कहती हैं, ‘मुझसे बाहुबली आएगा सबको सबक सिखाने के लिए।’ इसके बाद उनका फ्रेंड उस गुब्बारे को निकालते हैं और फो,ड़ देते हैं। राखी फिर हंसने लगती हैं और वहां आए अपने फैंस के साथ फोटोज क्लिक करने लगती हैं।यहां देखिए VIDEO 👇