नई दिल्लीः किसान नेता राकेश टिकैत ने मध्य प्रदेश के किसानों को जागरूक रहने का आव्हान किया और कहा है कि वे आंदोलन के लिए तैयार रहें भोपाल को दिल्ली बनाना होगा। टिकैत नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में कुछ देर के लिए रुके थे और वहां मीडिया से चर्चा में यह चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि देश का किसान एमएसपी पर आंदोलन के लिए तैयार रहें। देश वोट से नहीं देश आंदोलन से बचेगा।
भारतयी किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 2022 में किसानों की आय दुगुनी करने की बात थी, लेकिन किसानों की आय में इस साल 50 फीसद तक गिरावट आएगी क्योंकि उर्वरक के दामों में 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। केंद्र किसानों की खातिर तेल-खाद अन्य उत्पादों की महंगाई पर रोक के कदम तत्काल उठाए।